नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ 2024 की सियासी जंग लड़ने के लिए विपक्षी दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। विपक्षी दलों को इस बात का बखूबी एहसास है की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सत्ता से बेदखल करने का सपना विपक्ष की एकजुटता के बिना नहीं पूरा हो सकता। यही कारण है कि विपक्ष की सबसे महत्वपूर्ण थुरी कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने विपक्ष को एकजुट करने का ताना-बाना बुनना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में शुक्रवार को सोनिया गांधी की ओर से आयोजित 19 विपक्षी दलों की बैठक को सियासी नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। वर्चुअल ढंग से आयोजित इस बैठक में सोनिया ने 2024 की सियासी जंग के लिए विपक्षी दलों से एकजुट होने का आह्वान किया।
सोनिया की पहल से खुलेगी विपक्षी एकजुटता की राह, 2024 में भाजपा को घेरने की बड़ी तैयारी
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

