राहुल गांधी ने कहा- आज देश में पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। यह पाकिस्तान की तुलना में दोगुनी है। हमारे पास बांग्लादेश-भूटान से भी अधिक बेरोजगार युवा हैं, क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नोटबंदी और GST लागू करके छोटे व्यवसायों को खत्म कर दिया है।
राहुल ने यह बात भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान रविवार को ग्वालियर में कही। उन्होंने कहा- अंबानी के यहां बेटे की शादी हो रही है। वहां दुनियाभर के लोग आ रहे हैं। यहां आप लोग भूखे मर रहे हैं।इससे पहले राहुल ने ग्वालियर के देवास गार्डन में अग्निवीरों और पूर्व सैनिकों से संवाद किया। मोहना में रोड शो किया।
सोमवार को शिवपुरी में होगा रोड शो
कांग्रेस कमेटी शिवपुरी के जिला अध्यक्ष विजय सिंह चौहान ने बताया कि नए शेड्यूल के मुताबिक राहुल गांधी सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे शिवपुरी स्थित हाईवे पट्टी पर पहुंचेंगे। इसके बाद ग्वालियर बाइपास चौराहे से रोड शो शुरू होगा।
राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाई गई
नासिक पुलिस से मिले इनपुट के आधार पर ग्वालियर पुलिस ने राहुल गांधी की सुरक्षा बढ़ाई है। सूत्रों के मुताबिक, नासिक पुलिस ने बताया कि कुछ दिन पहले गुमनाम शख्स ने कंट्रोल रूम में फोन कर भारत जोड़ो न्याय यात्रा में ब्लास्ट करने की धमकी दी थी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है।

