कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दूसरे दिन की हरियाणा विजय संकल्प यात्रा सोनीपत के गोहाना में संपन्न हुई। यात्रा सुबह करीब साढ़े 11 बजे झज्जर के बहादुरगढ़ से शुरू हुई, जो सोनीपत के 5 हलकों को कवर करते हुए शाम को गोहाना पहुंची।
यात्रा के दौरान सोनीपत में राहुल ने जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता शेर हैं लेकिन RSS वालों में दम नहीं। ये लोग मुझे देखकर छिप जाते हैं। संसद में भी जब मैं भाषण देता हूं तो PM नरेंद्र मोदी निकल जाते हैं। मैं BJP, मोदी से नफरत नहीं करता।
राहुल ने PM मोदी से पूछा कि गुजरात में अडाणी पोर्ट में ड्रग्स पकड़ी गई, उस पर क्या कार्रवाई की गई? यह हरियाणा की जनता को बताएं। हरियाणा में भाजपा सरकार के परिवार पहचान पत्र (PPP) को राहुल गांधी ने परिवार परेशान पत्र बताया।
इसके बाद उन्होंने गोहाना में भी जनसभा को संबोधित किया। यहां राहुल ने सोनीपत की मशहूर मातूराम की जलेबी खाई। इसके साथ ही लोगों ने उन्होंने चावल भेंट किए। ये उसी फसल के चावल थे, जिनकी पनीरी सोनीपत में खेत में जाकर राहुल गांधी ने खुद लगाई थी। यहां उन्होंने समर्थकों को संबोधित भी किया।
वहीं, सोमवार को (30 सितंबर) राहुल गांधी की यात्रा अंबाला के नारायणगढ़ से शुरू हुई थी, जो कुरुक्षेत्र के थानेसर में जाकर खत्म हुई थी।
किसानों ने राहुल गांधी को दिया 5 किलो देसी घी
राहुल गांधी का गन्नौर विधानसभा क्षेत्र के गांव जाहरी में भव्य स्वागत हुआ। यहां किसानों ने उन पर फूल बरसाए। इसके बाद उन्हें 5 किलो देसी घी भी दिया। इस दौरान गन्नौर से कांग्रेस के प्रत्याशी कुलदीप शर्मा भी मौजूद रहे।
RSS वाले मुझे देखकर छुप जाते हैं
आज कल क्या होता है देखो, मैं सड़क पर जाता हूं मुझे 2 तरह के लोग मिलते हैं। एक मुस्कुराता है तो वह कांग्रेसी है।
एक मुझे ऐसे दिखता है, मैं कहता हूं आरएसएस। ये छिप नहीं पाते। ये भेष बदलकर आ जाते हैं। डर के मारे हमारे लोग भी उधर भाग गए। वहां पर वह मुस्कुरा नहीं सकते।
वहां नरेंद्र मोदी के सामने चुप बैठना है। आप लोग बैठे हो, सभी मुस्कुरा रहे हो। अमित शाह की स्पीच देखना, नरेंद्र मोदी की स्पीच देखना वह सब ऐसे ही बैठे रहते हैं। ये पार्टी मोहब्बत की पार्टी है।

