भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच वेस्टर्न रेलवे ने सुरक्षा कारणों की वजह से गुजरात के भुज से राजस्थान जाने वाली रात की कई ट्रेनें सस्पेंड कर दी हैं। कुछ ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट और कैंसिल भी किया गया है।
वहीं, पंजाब के बॉर्डर इलाकों जैसे- अमृतसर और फिरोजपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों को ब्लैकआउट प्रोटोकॉल की वजह से रोका जा रहा है। गुजरात, राजस्थान और पंजाब जाने वाली लॉन्ग-डिस्टेंस ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।
9 राज्यों के 32 एयरपोर्ट्स को 15 मई तक बंद किया गया है। ये एयरपोर्ट्स जिन राज्यों में हैं उनमें- जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश शामिल हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट ने आज शनिवार को नई एडवाइजरी जारी की है। इसमें कहा- अब एयरपोर्ट के सभी ऑपरेशन सामान्य हैं। हालांकि सुरक्षा कारणों से कुछ फ्लाइट्स का शेड्यूल बदल सकता है।
साथ ही यात्रियों से अपील की कि घर से निकलने से पहले फ्लाइट का स्टेट्स चेक करें। समय से पहले एयरपोर्ट पहुंचे। बता दें कि 8-9 मई को दिल्ली एयरपोर्ट से 138 घरेलू और इंटरनेशनल फ्लाइट्स कैंसिल हुई थीं।
इधर, ईंधन की कमी से फर्जी अफवाहों के बीच तेल कंपनियों ने देशवासियों को भरोसा दिलाया कि भारत में पेट्रोल, डीजल और रसोई गैस (LPG) का पर्याप्त स्टॉक है। घबराकर खरीदारी करने की कोई जरूरत नहीं है।
सिविल एविएशन डिपॉर्टमेंट ने नई एडवाइजरी जारी की है। अब पैसेंजर्स को डबल सुरक्षा जांच से गुजरना होगा। इसको लेकर एअर इंडिया, अकासा, स्पाइसजेट और इंडिगो एयरलाइन ने भी 3 घंटे तक पहले एयरपोर्ट पहुंचने को कहा है।
मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) पर दबाव बढ़ गया है। पाकिस्तान का एयरस्पेस बंद होने के चलते मुंबई ATC यूरोप, उत्तर और दक्षिण अमेरिका की फ्लाइट्स हैंडिल कर रहा है।
अकासा एयरलाइन ने 7 किलो लगेज की लिमिट भी तय की है। जो यात्री अपने साथ कैरी कर सकते हैं।
दिल्ली एयरपोर्ट ने कहा- एयरपोर्ट पर कामकाज सामान्य है, लेकिन कुछ उड़ानों पर एयरस्पेस और सुरक्षा कारणों से असर पड़ा है। 138 घरेलू और इंटरनेशनल उड़ाने प्रभावित हुई हैं।
10 मई तक इंडिगो की 165 फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं। एयरलाइंस हर दिन करीब 2200 फ्लाइट्स ऑपरेट करती है। दिल्ली एयरपोर्ट पर अलग-अलग एयरलाइंस की 20 फ्लाइट्स कैंसिल हुई है।
जिन डिफेंस कर्मियों ने 31 मई तक की यात्रा के लिए एयर इंडिया या एयर इंडिया एक्सप्रेस की टिकट बुक की है, उन्हें फुल रिफंड दिया जाएगा। वहीं, 30 जून तक एक बार फ्री रिशेड्यूलिंग की सुविधा मिलेगी।
अमृतसर में घरेलू-व्यवसायिक उड़ानें बंद। चंडीगढ़ में एयरफोर्स ने अपने यूज के लिए लिया। 10 मई तक 52 उड़ानें बंद, यात्रियों के टिकट के पैसे लौटाने के आदेश।

