केरल में दो दिन बाद निपाह वायरस का कोई मामला नहीं मिला है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने 17 सितंबर को बताया कि बीते कुछ दिनों में राज्य में निपाह के 6 नए केस मिले हैं। इनमें से दो लोगों की मौत हुई है। संक्रमितों के संपर्क में आए हाई रिस्क वाले 42 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।
उन्होंने बताया कि कुछ अन्य लोगों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। आज शाम तक सभी की रिपोर्ट आने की उम्मीद है। राज्य में निपाह का छठा केस 15 सितंबर को मिला था।
जब स्वास्थ्य मंत्री से पूछा गया कि राज्य में निपाह का कोई नया केस नहीं मिला है, ऐसे में लोगों को कब तक सावधानी बरतनी चाहिए। जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रोटोकॉल के अनुसार, पिछला केस मिलने के 42 दिन बाद तक हमें सावधान रहने की जरूरत है। निपाह वायरस के लिए 42 दिन खतरे वाले माने जाते हैं।