उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा टनल में 11 दिन से फंसे 41 मजदूरों के जल्द बाहर निकलने की उम्मीद नजर आ रही है। टनल के एंट्री पॉइंट से अमेरिकी ऑगर मशीन करीब 45 मीटर तक 800 mm (करीब 32 इंच) का पाइप ड्रिल कर चुकी है। अब लगभग 12 मीटर की ड्रिलिंग बाकी है।
आज रात या कल सुबह तक ड्रिलिंग पूरी होने की उम्मीद है। इस बीच मजदूरों को 6 इंच की पाइपलाइन से दोपहर का खाना भेजा गया है। उन्हें दाल-चावल, सब्जी-रोटी भेजी गई। उत्तराखंड सीएम पुष्कर सिंह धामी भी राहत और बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए उत्तरकाशी पहुंचने वाले हैं।
ड्रिलिंग का काम पूरा होने के बाद 32 इंच के पाइप के जरिए NDRF की टीम टनल के अंदर जाकर मजदूरों को बारी-बारी निकालेगी। मजदूरों को कमजोरी हुई तो NDRF की टीम ने उन्हें स्केट्स लगी टेंपररी ट्रॉली के जरिए बाहर खींचकर निकालने की भी तैयारी की हुई है।रेस्क्यू ऑपरेशन के करीब पहुंचने की स्थिति को देखते हुए उत्तराखंड प्रशासन ने घटनास्थल पर 40 एंबुलेंस मंगवाई हैं।

