अब 225 रूपए में लगेगी कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज

Now the dose of Covishield and Covaccine will be available for Rs 225
Now the dose of Covishield and Covaccine will be available for Rs 225

नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज के लिए प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स के दरवाजे खोल दिए हैं। जिसके बाद से विपक्ष वैक्सीन की कीमतों को लेकर सरकार को निशाने पर ले रहा था। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के दामों में कटौती की गई है। कोविशील्ड के एक डोज की कीमत 600 रुपए थी, जिसे घटाकर अब 225 रुपए कर दिया गया है। जबकि कोवैक्सीन की 1200 रुपए वाली वैक्सीन के दाम भी घटाकर 225 रुपए कर दिए गए हैं।

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपए से घटाकर 225 रुपए करने का फैसला किया है।

उन्होंने एक ट्वीट किया कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपए से घटाकर 225 रुपए करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार के बूस्टर डोज के फैसले की भी सराहना की।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video