नयी दिल्ली। केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज के लिए प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटर्स के दरवाजे खोल दिए हैं। जिसके बाद से विपक्ष वैक्सीन की कीमतों को लेकर सरकार को निशाने पर ले रहा था। इसी बीच बड़ी खबर सामने आई है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन के दामों में कटौती की गई है। कोविशील्ड के एक डोज की कीमत 600 रुपए थी, जिसे घटाकर अब 225 रुपए कर दिया गया है। जबकि कोवैक्सीन की 1200 रुपए वाली वैक्सीन के दाम भी घटाकर 225 रुपए कर दिए गए हैं।
सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने बताया कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपए से घटाकर 225 रुपए करने का फैसला किया है।
उन्होंने एक ट्वीट किया कि हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि केंद्र सरकार के साथ चर्चा के बाद सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने प्राइवेट अस्पतालों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की कीमत 600 रुपए से घटाकर 225 रुपए करने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उन्होंने 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए केंद्र सरकार के बूस्टर डोज के फैसले की भी सराहना की।
Please Leave a News Review