प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को मध्यप्रदेश दौरे पर हैं। खंडवा के छैगांवमाखन की चुनावी सभा में उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस यहां सरकार बनाने के लिए छटपटा रही है। MP को अपनी पार्टी का ATM बनाना चाहती है। लोकसभा चुनाव के लिए पूरे MP से ट्रैक्टर भर-भर कर लूट करनी है।’
PM ने कहा, ‘जिस राज्य में गलती से भी कांग्रेस की सरकार बनी, वहां धड़ाधड़ लूट की स्पर्धा चलती है कि CM ज्यादा लूटेगा या डिप्टी CM। कर्नाटक में आप देख ही रहे हैं। 10 साल से कांग्रेस केंद्र की सत्ता से बाहर है, इसलिए हर राज्य को बड़ी लालच भरी नजरों से देखती है कि कब मौका मिले, कब माल खाऊं।’इससे पहले सिवनी में चुनाव प्रचार करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रदेश में कांग्रेस चुनाव लड़ने का ढोंग कर रही है।सिवनी में PM बोले, ‘कांग्रेस सीएम की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रही। नेता इसलिए लड़ रहे हैं कि आगे किसका बेटा कांग्रेस का मुखिया बनेगा। यहां के दो बड़े नेता अपने बेटों को सेट और मध्यप्रदेश को अपसेट करने में लगे हैं। जिनको अपने बेटे-बेटी की चिंता है, वे आपके बेटे-बेटी के लिए सोचेंगे क्या?’

