नए संसद भवन पर घमासान, पीएम मोदी को मिला इन पार्टियों का साथ, उद्घाटन में होंगी शामिल

नए संसद भवन पर घमासान, पीएम मोदी को मिला इन पार्टियों का साथ, उद्घाटन में होंगी शामिल
नए संसद भवन पर घमासान, पीएम मोदी को मिला इन पार्टियों का साथ, उद्घाटन में होंगी शामिल

नए संसद भवन के रविवार (28 मई) को होने वाले उद्घाटन समारोह को लेकर राजनीतिक दल दो खेमे में बंट गए हैं. एक खेमा वो है जो उद्घाटन समारोह का बहिष्कार कर रहा है, जबकि दूसरी तरफ वे दल हैं, जिन्होंने उद्घाटन समारोह में मौजूद रहने का फैसला किया है. कांग्रेस, टीएमसी और आम आदमी पार्टी समेत 19 दलों ने बुधवार (24 मई) को एक बयान जारी कर कहा था कि वे उद्घाटन समारोह में शामिल नहीं होंगे. हालांकि, कई दलों ने समारोह के लिए अपनी स्वीकृति दे दी है. आइए देखते हैं कि कौन-कौन सी पार्टियां इस ऐतिहासिक समारोह का हिस्सा बनने वाली हैं.

बीजू जनता दल (बीजेडी)

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल इस समारोह में शामिल होगी. पार्टी ने बयान जारी कर कहा है कि “इन मुद्दों पर अगस्त में सदन की बैठक में बहस की जा सकती है. बीजेपी इस महत्वपूर्ण अवसर का हिस्सा होगी. बयान में आगे कहा गया है कि भारत के राष्ट्रपति भारतीय राज्य के प्रमुख हैं. संसद भारत के 1.4 अरब लोगों का प्रतिनिधित्व करती है. दोनों संस्थाएं भारतीय लोकतंत्र के प्रतीक हैं और भारत के संविधान से उन्हें अधिकार मिला है. उनके अधिकार और कद की हमेशा रक्षा की जानी चाहिए.”

वाईएसआरसीपी 

युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) के नेता और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने लिखा, “भव्य, आलीशान और विशाल संसद भवन राष्ट्र को समर्पित करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं. लोकतंत्र का मंदिर होने के नाते, संसद हमारे देश की आत्मा को दर्शाती है और हमारे देश के लोगों और सभी राजनीतिक दलों की है. ऐसे शुभ आयोजन का बहिष्कार करना लोकतंत्र की सच्ची भावना के अनुरूप नहीं है. सभी राजनीतिक मतभेदों को दूर करते हुए, मैं अनुरोध करता हूं कि सभी राजनीतिक दल इस शानदार आयोजन में शामिल हों. लोकतंत्र की सच्ची भावना में मेरी पार्टी इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शामिल होगी.”

शिरोमणि अकाली दल 

शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे. पार्टी नेता दलजीत सिंह चीमा ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत को एक नई संसद मिलना देश के लिए गर्व का क्षण है और “हम नहीं चाहते कि इस समय कोई राजनीति हो.”

ये दल भी होंगे शामिल

तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी)
शिवसेना (शिंदे गुट)
ऑल इंडिया अन्ना द्रमुक मुनेत्र कड़गम (एआईएडीएमके)
नेशनल पीपल्स पार्टी
नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी)
सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा
मिजो नेशनल फ्रंट
जननायक जनता पार्टी (जेजेपी)
ऑल झारखंड स्टूडेंट यूनियन
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी (आरएलजेपी)
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (आरपीआई)
अपना दल (एस)
इंडिया मक्कल कलवी मुनेत्र कड़गम
तमिल मनीला कांग्रेस

ये पार्टियां हो सकती हैं शामिल

लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास)
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी)

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video