कर्नाटक के बीजापुर में अल-अमीन मेडिकल कॉलेज में कश्मीर के रहने वाले MBBS सेकेंड ईयर के स्टूडेंट के साथ रैगिंग और मारपीट का मामला सामने आया है। मामले में जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कर्नाटक के CM सिद्धरमैया को चिट्ठी लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
घटना की जानकारी देते हुए जम्मू-कश्मीर छात्र संघ (JKSA) ने बताया कि पीड़ित स्टूडेंट हामिम कश्मीर के अनंतनाग का रहने वाला है। JKSA के मुताबिक 18 फरवरी शाम 4 बजे कॉलेज के 2019 और 2022 बैच के स्टूडेंट्स के बीच क्रिकेट मैच हो रहा था। हामिम मैच देखने गया था, उसी दौरान उससे बदसलूकी और मारपीट की गई।
पिछले साल भी एक सीनियर स्टूडेंट ने हामिम के साथ बदसलूकी की थी। तब हामिम डिनर करने गया था और उसने सीनियर का अभिवादन नहीं किया था। हालांकि कॉलेज प्रशासन ने रैगिंग और मारपीट की घटना से इनकार किया है। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि मामले को बेवजह बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है।
जबरन गाड़ी में बैठाकर मारपीट की गई
जम्मू-कश्मीर छात्र संघ (JKSA) के राष्ट्रीय संयोजक नासिर खुहामी ने बताया कि हामिद के साथ सीनियर्स ने क्रिकेट मैच के दाैरान रैगिंग की। सीनियर्स ने पहले धमकी दी, फिर सामूहिक रूप से अपमानित किया। जबरन गाड़ी में बैठाकर उसके साथ मारपीट भी की गई।
सीनियर्स ने उसे ग्राउंड से जाने को कहा तो वह वहां से चला गया। इसके बाद भी 6-8 सीनियर्स हामिद के होस्टल के कमरे में आए और उसे डराया-धमकाया। सीनियर्स ने उसके साथ मारपीट की और माफी मांगने का वीडियो बनाने पर मजबूर किया।
खुहामी के मुताबिक इसके बाद आरोपी स्टूडेंट्स ने हामिम को चेतावनी देते हुए कहा- कॉलेज में अभी तुम्हे 4 साल और पढ़ाई करनी है। हम यहीं के रहने वाले हैं। सोचों कि हम तुम्हारी जिंदगी कितनी भयानक बना सकते हैं। हामिम ने बताया कि सीनियर्स ने मुझसे गाना गवाया और क्रिकेट न खेलने के लिए धमकाया।

