कांग्रेस के स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने मंडला लोकसभा क्षेत्र के सिवनी जिले के धनौरा में कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के पक्ष में सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा, आदिवासी इस देश के और इस जमीन के पहले मालिक हैं। राहुल ने कहा, मध्यप्रदेश में एक भाजपा नेता ने आदिवासी के सिर पर पेशाब किया। ये इनकी विचारधारा है।
राहुल ने युवाओं को 30 लाख सरकारी नौकरी, एससी, एसटी और ओबीसी के छात्रों को दोगुनी स्कॉलरशिप, किसानों को एमएसपी और गरीब महिलाओं के खाते में हर साल एक लाख रुपए जमा करने का वादा किया। राहुल ने आदिवासी वोटरों पर फोकस किया। उन्होंने कहा- जहां 50% आदिवासी आबादी है, वहां छठी अनुसूची लागू करेंगे, ताकि आदिवासी अपने निर्णय खुद ले सकें।
राहुल दोपहर 4 बजे शहडोल के बाणगंगा मेला ग्राउंड में फुंदेलाल मार्को के पक्ष में भी चुनावी रैली को संबोधित करेंगे।
अरबपतियों का 16 लाख करोड़ माफ किया: राहुल
आदिवासी युवाओं की शिक्षा के लिए कर्ज माफ नहीं किया। किसानों का कर्जा माफ नहीं किया। मगर सबसे बड़े अरबपतियों का 16 लाख करोड़ माफ किया।
इतना पैसा मनरेगा को चलाने में 24 साल में खर्च होता। आप कर्जा लेने जाते हैं आपको भगा देते हैं। दो हिंदुस्तान बन रहे हैं। एक अरबपतियों का, यहां पलायन होता है। यहां रोजगार नहीं मिलता। अमीरों के यहां काम करते हैं। ये अमीर लोग कुछ भी सपना देख सकते हैं।
दूसरी तरफ गरीब लोग को न रोजगार मिलता है, न स्कूल-कॉलेज में जा सकते हैं।
पैसा आपका, कर्जा उनका माफ होता है
राहुल ने कहा, आप जीएसटी देते हो। पैसा आपका कर्जा माफ अडाणी का होता है। बीमार होते हो अस्पताल जाते हो, पैसा देते हो। पैसा उन्हीं के पास जाता है।
मोदी ने 22 लोगों को अरबपति बना दिया: राहुल
मोदी हिंदुस्तान के दो-तीन अरबपतियों के लिए काम करते हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस किसान, दलित, आदिवासी, गरीब, वंचितों के लिए काम करते हैं। ये दो विधारधारा की लड़ाई है।
मोदी जी के राज में 22 लोग अरबपति हैं। इनके पास उतना धन है जितना देश के 70 करोड़ लोगों के पास है। मोदी ने इनको इतना अमीर बना दिया।
संविदा नियुक्तियां बंद की जाएंगी: राहुल
संविदा नियुक्ति बंद करेंगे। आदिवासियों को परमानेंट नौकरी दी जाएंगी। जमीन का पूरा हक सरकार बनने के एक साल में आपको दिया जाएगा।
स्कॉलरशिप दोगुनी करेंगे
राहुल बोले- एससी, एसटी और ओबीसी की स्कॉलरशिप दोगुनी करेंगे।
जहां 50 परसेंट आदिवासी वहां छटवीं अनुसूची लागू करेंगे: राहुल
आदिवासियों के लिए राहुल ने कहा, हम सिक्स शेड्यूल्य यानी छटवीं अनसूची लागू करेंगे। इसके तहत आदिवासी अपने यहां के निर्णय खुद लेंगे। आदिवासियों को दिल्ली और भोपाल से नहीं चलाया जाएगा। जो निर्णय उनको लेना है, खुद लेंगे।

