रिलायंस जियो ने 999 रुपए में जियो भारत 4G फीचर फोन लॉन्च किया है। कंपनी इसके जरिए ऐसे कस्टमर्स को टारगेट करना चाहती है जो अभी भी 2G फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि पहले 10 लाख ‘जियो भारत फोन’ के लिए बीटा ट्रायल 7 जुलाई से शुरू होगा।
इस फोन के लिए कंपनी ने 123 रुपए का टैरिफ प्लान भी पेश किया है। इसमें 14 GB डेटा मिलेगा जो 28 दिनों तक चलेगा। यानी 0.5 GB हर दिन। इसके अलावा अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी इस प्लान में मिलेगी। यूजर्स फोन के जरिए यूपीआई पेमेंट कर सकेंगे और जियो सिनेमा और जियो सावन जैसे एंटरटेनमेंट ऐप्स का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
फोन में टॉर्च और रेडियो भी मिलेगा
जियो भारत डिवाइस में टॉर्च और एक रेडियो भी मिलेगा। कंपनी का दावा है कि ये फीचर दूरदराज और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी उपयोगी है। इसमें 3.5 mm हेडफोन जैक भी है। इसके जरिए यूजर्स ईयरफोन कनेक्ट कर सकते हैं। फोटो कैप्चर करने के लिए, डिवाइस में 0.3MP कैमरा दिया गया है। इसके अलावा यूजर्स 128 GB तक का SD कार्ड डालकर स्टोरेज कैपेसिटी बढ़ा सकते हैं।
2021 में भी लॉन्च किया था 4G फोन
दो साल पहले यानी 2021 में भी जियो ने अपना पहला 4G स्मार्टफोन जियोफोन नेक्स्ट लॉन्च किया था। इस फोन की कीमत 6,499 रुपए थी। इस स्मार्टफोन को रिलायंस जियो और गूगल ने साथ मिलकर तैयार किया था। फोन में 13 मेगापिक्सल का रियर और 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा था। 2GB रैम, 32GB स्टोरेज, 512GB तक सपोर्ट करने वाला SD कार्ड स्लॉट भी इस फोन में मिलता था।

