जम्मू-कश्मीर के बारामूला में रविवार सुबह आतंकियों ने एक रिटायर्ड SSP मोहम्मद शफी की गोली मारकर हत्या कर दी। शफी गांटामूला शीरी मस्जिद में सुबह की नमाज पढ़ रहे थे। उसी दौरान आतंकियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। अस्पताल ले जाने के दौरान उनकी मौत हो गई। मोहम्मद शफी के भाई ने बताया कि उन्हें 4 गोलियां लगी थी।
कश्मीर जोन पुलिस ने सोशल मीडिया पर सुबह 8:30 बजे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट कर लिखा- आतंकवादियों ने बारामूला में एक रिटायर्ड पुलिस अफसर मोहम्मद शफी पर मस्जिद में नमाज पढ़ते समय गोलीबारी की और उनकी मौत हो गई। इलाके में सर्चिंग जारी है।मोहम्मद शफी के भाई मोहम्मद मीर ने कहा- शफी 2012 में रिटायर्ड हुए थे। आज सुबह वो नमाज पढ़ते समय अचानक रुक गए। शुरू में मुझे लगा की माइक खराब हो गया होगा। लेकिन बाद में पता चला कि उन्हें 4 गोलियां मारी गई हैं।इधर, नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद फारूक अब्दुल्ला ने कहा- हम भारत का हिस्सा थे, भारत का हिस्सा हैं और भारत का हिस्सा रहेंगे। अगर हमें आतंकवाद को खत्म करना है, तो हमें उन तरीकों को ढूंढना होगा। सरकार को सोचना चाहिए कि आतंकवाद सेना या पुलिस के जरिए खत्म नहीं होगा।

