कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री बनने की खबरों को सख्ती से खारिज किया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग और मीडिया भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उनकी प्राथमिकता सिर्फ पार्टी के लिए काम करना है। शिवकुमार ने लालबाग में कहा-
डिप्टी सीएम ने कहा- ‘कुछ मीडिया वाले भ्रम फैला रहे हैं। मुझे पता है मेरा टाइम कब आएगा। मेरा टाइम तब होगा जब मैं 2028 में कर्नाटक में फिर से कांग्रेस की सरकार बनाऊंगा। यही मेरा लक्ष्य है।’
कांग्रेस नेता ने नाराजगी जताते हुए कहा- ‘अगर कोई झूठी बातें फैला रहा है या कोई चैनल गुमराह करने की कोशिश कर रहा है तो मुझे आपके (मीडिया) खिलाफ मानहानि का केस करना पड़ेगा। मैं पूरी तरह से सचेत हूं।’
उन्होंने कहा- ‘मुझे पता है कि ईश्वर ने मुझे क्या अवसर दिया है और वह मुझे कब अवसर देंगे। मैं अपने राज्य के लोगों की सेवा करना चाहता हूं और बेंगलुरु के लोगों को अच्छा प्रशासन देना चाहता हूं। इसी इरादे से मैं सुबह से शाम तक काम कर रहा हूं।’
शिवकुमार ने कहा, ‘हमें बीजेपी की बातों पर प्रतिक्रिया देने की जरूरत नहीं है। कोई भी सीएम पद पर टिप्पणी न करे। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और मैं मिलकर काम कर रहे हैं और पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों का पालन कर रहे हैं।’
कुछ दिन पहले शिवकुमार ने पार्टी नेताओं को चेतावनी दी थी कि वे मुख्यमंत्री पद में बदलाव या साझा कार्यकाल (पद बंटवारे) जैसे मुद्दों पर सार्वजनिक रूप से बयान न दें। उन्होंने कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (KPCC) के कार्यकारी अध्यक्ष जीसी चंद्रशेखर को निर्देश दिया है कि जो नेता इस विषय पर बोलें, उन्हें नोटिस जारी किया जाए।
राज्य में कैबिनेट फेरबदल की अटकलें भी तेज हो गई हैं। सीएम सिद्धारमैया ने 13 अक्टूबर को सभी मंत्रियों को डिनर पर बुलाया है। हालांकि उन्होंने यह साफ किया कि इस डिनर का किसी राजनीतिक बदलाव से कोई संबंध नहीं है।
उन्होंने कहा- ‘काफी समय से मैंने मंत्रियों को भोजन के लिए नहीं बुलाया था, इसलिए उन्हें सिर्फ मिल-बैठने के लिए बुलाया है। इसका कैबिनेट फेरबदल से कोई लेना-देना नहीं है।’
कर्नाटक विधानसभा में 21 अगस्त को चिन्नास्वामी स्टेडियम भगदड़ (4 जून) पर चर्चा हो रही थी। इस दौरान विधानसभा में भाजपा विधायक आर. अशोक ने शिवकुमार की ओर इशारा करते हुए कहा कि कर्नाटक सरकार को RCB भगदड़ की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
इस पर डिप्टी CM शिवकुमार ने कहा कि उन्हें भाजपा की चालों के बारे में सब पता है। फिर उन्होंने भाजपा विधायक के साथ बहस के दौरान RSS की प्रार्थना ‘नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे’ की 2 लाइनें गा दीं। इस दौरान कांग्रेस खेमे के साथ-साथ विपक्ष भी चौंक गया। सोशल मीडिया पर शिवकुमार का यह वीडियो वायरल भी हो गया।

