पंजाब के पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन पर मंगलवार रात एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। यह व्यक्ति पूजा एक्सप्रेस से जम्मू से पठानकोट आ रहा था। जम्मू-कश्मीर पुलिस से मिले इनपुट पर पठानकोट रेलवे पुलिस ने संदिग्ध को ट्रेन से उतरते ही पकड़ लिया।
उधर, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात अमृतसर एयरपोर्ट पर पहला यात्री विमान लैंड हुआ। यह फ्लाइट कतर एयरवेज की थी। एयर इंडिया एक्सप्रेस 15 मई से यहां से दुबई, शारजाह, बैंकॉक के लिए फ्लाइट शुरू करेगा। इंडिगो एयरलाइंस ने भी पंजाब के लिए बुधवार से फ्लाइट शुरू करने की घोषणा कर दी है।
इसके अलावा अमृतसर और पठानकोट में स्कूल भी सुबह साढ़े 10 बजे खुल गए। हालांकि गुरदासपुर में बॉर्डर पर स्थित गांवों के स्कूल 20 मई तक बंद किए गए हैं।
वहीं, 13 मई को PM नरेंद्र मोदी ने आदमपुर एयरबेस पहुंच कर जवानों को हौसला बढ़ाया था। बॉलीवुड एक्टर करन कुंद्रा ने PM मोदी के आदमपुर एयरबेस पहुंचने पर तारीफ की है।
मोदी से बोला जवान- परमाणु बम जैसे हमारे नौजवान
कल (13 मई) को PM नरेंद्र मोदी मंगलवार सुबह पंजाब के आदमपुर एयरबेस पहुंचे थे। यहां उन्होंने एयरफोर्स के जवानों से मुलाकात की थी। इस दौरान 2 जवानों ने PM से बातचीत के दौरान शायरना अंदाज में पाकिस्तान पर तंज कसा।
जवान ने आगे कहा- यहां के सेनाओं में यहां के जवानों में दिन रात भूखा-प्यासा रहकर दुश्मनों से लड़ने का जज्बा जो भरपूर है, यह हर कदम पर आपका साथ निभाने वाला वायुसेना स्टेशन आदमपुर है। इस दौरान मोदी ने जवान के कंधे को तीन बार थपथपाया।
इसके बाद PM मोदी ने जवानों को 28 मिनट संबोधित भी किया। उन्होंने कहा, ‘भारत में निर्दोष लोगों का खून बहाने का एक ही अंजाम होगा- विनाश और महाविनाश। जिस पाकिस्तानी सेना के भरोसे ये आतंकी बैठे थे, भारत की सेना, एयरफोर्स और नेवी ने उस पाकिस्तानी सेना को भी धूल चटा दी है।

