ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली केंद्रीय कैबिनेट के बैठक के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुषमा स्वराज भवन पहुंच चुके हैं। इस बैठक में मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल के पहले साल की उपलब्धि और पहलगाम हमले के बाद चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का रिपोर्ट कार्ड पेश किया जाएगा।
इस बैठक की शुरुआत प्रधानमंत्री के संबोधन से होगी। इसके बाद सभी अहम मंत्रालय एक साल के कामकाज का ब्यौरा रखेंगे। बैठक के दौरान कैबिनेट सचिव डॉ. टीवी सोमनाथन एक साल के कार्यकाल में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स का रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। इसके बाद विदेश सचिव ऑपरेशन सिंदूर पर प्रस्तुति देंगे।
PM मोदी सरकार का एजेंडा पेश करेंगे
PM मोदी संबोधन में अपनी सरकार का एजेंडा पेश करेंगे। प्रधानमंत्री ने तीसरे कार्यकाल के दौरान बीते साल 28 अगस्त की मंत्रिपरिषद की बैठक में परफॉर्म, रिफॉर्म, ट्रांसफॉर्म और इंफॉर्म का नारा दिया था।
साथ ही भारत को आर्थिक महाशक्ति बनाने के लिए पॉलिसीज में महिला, गरीब, युवा और किसानों को रखने का आह्वान किया था।
इस बार के संबोधन में पीएम भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने के साथ 2047 तक विकसित देश में शामिल करने का रोडमैप बताएंगे।
ऑपरेशन सिंदूर पर I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक, विशेष सत्र बुलाने की मांग
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर संसद का विशेष सत्र बुलाने के लिए I.N.D.I.A ब्लॉक की मंगलवार को नई दिल्ली में बैठक हुई। इसमें 16 विपक्षी पार्टियों ने हिस्सा लिया। TMC सांसद डेरेक ओ’ब्रायन ने जानकारी दी कि सभी दलों ने PM को पत्र लिखकर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की गई है।
आम आदमी पार्टी (AAP) मीटिंग में शामिल नहीं हुई। डेरेक ने बताया कि AAP बुधवार को प्रधानमंत्री को अलग से चिट्ठी भेजेगी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून को भाजपा-NDA शासित 19 राज्यों के CM-डिप्टी CM के साथ दिल्ली के बैठक की। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।
PTI ने सूत्रों के हवाले से कहा- बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि जाति जनगणना उनकी सरकार के उस मॉडल की दिशा में एक कदम है, जिसके तहत वे हाशिए पर पड़े लोगों और हर क्षेत्र में पिछड़े लोगों को विकास की मुख्यधारा में लाएंगे।
नड्डा बोले- ऑपरेशन सिंदूर और जाति जनगणना पर प्रस्ताव पास हुआ
भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि पहला प्रस्ताव ऑपरेशन सिंदूर को लेकर था, जो प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में चलाया गया। हमारी सेना के काम की खूब सराहना की गई। यह प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।
नड्डा ने आगे कहा कि जाति जनगणना को लेकर भी एक प्रस्ताव पारित किया गया। सभी नेताओं ने इस पर सहमति दी और मोदी जी के इस फैसले की सराहना करते हुए उन्हें बधाई दी।

