Aajivika Mission UP: आजीविका मिशन ने यूपी की महिलाओं की जिन्दगी में रोशनी बिखरने का काम किया है। राज्य आजीविका मिशन (Aajivika Mission UP) के तहत बिजली सखी (bijali sakhi yojana) की 5,395 सक्रिय सदस्यों ने 62.50 करोड़ रुपये के बिल संग्रहण का कार्य कर एक मिसाल कायम की है। इन महिलाओं को सीधे तौर पर प्रतिमाह आठ हजार से 10 हजार रुपए की आमदनी हो रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जबसे प्रदेश की कमान संभाली है तबसे अब तक प्रदेश की महिलाओं के हित में कई बड़ी योजनाओं को लागू किया है जिससे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र की महिलाएं आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन रही हैं।
बिजली सखी से रोशन हो उठी यूपी की महिलाओं की जिंदगी, 5395 सक्रिय सदस्यों ने 62.50 करोड़ रुपये के बिल संग्रहण का किया कार्य
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

