केजरीवाल ने PM मोदी को लिखा लेटर, कहा- ऐसा जनता चाहती है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दो दिन पहले भारतीय करेंसी पर देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की फोटो लगाने की मांग की थी। अब इस पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को लेटर लिखा है। उन्होंने कहा- मैंने प्रधानमंत्री जी को पत्र लिखकर 130 करोड़ भारतवासियों की ओर से निवेदन किया है कि भारतीय करेंसी पर महात्मा गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश जी की तस्वीर भी लगाई जाए।
इससे पहले गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल ने कहा कि मेरी इस मांग का जनता का जबरदस्त समर्थन मिला है। लोग इससे काफी उत्साहित हैं, हर कोई चाहता है कि इसे जल्द से जल्द लागू किया जाए।
आजादी के 75 साल पूरे, फिर भी हमारी गिनती गरीब देशों में
लेटर में केजरीवाल ने लिखा कि देश को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए, फिर भी हमारी गिनती विकासशील और गरीब देशों में होती है। हमारे देश में आज भी इतने लोग गरीब क्यों हैं? उन्होंने कहा कि एक तरफ हम सब देशवासियों को कड़ी मेहनत करने की जरूरत है तो दूसरी ओर हमे भगवान का आर्शीवाद भी चाहिए ताकि हमारे प्रयास फलीभूत हों।
केजरीवाल बोले- देश की अर्थव्यवस्ता सुधरेगी
दो दिन पहले केजरीवाल ने PM मोदी से मांग की थी कि भारतीय नोटों पर गांधी जी के साथ-साथ लक्ष्मी-गणेश की तस्वीर भी छपे। इससे देश की अर्थव्यवस्था को भगवान का आशीर्वाद मिलेगा। अपनी बात पर जोर देने के लिए उन्होंने दुनिया के सबसे बड़े मुस्लिम देश इंडोनेशिया का एग्जांपल दिया। जहां 20 हजार रुपिया के नोट पर गणेश जी की तस्वीर छप चुकी है।
देवी-देवताओं का आशीर्वाद रहा तो नतीजे मिलेंगे
उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि देश की अर्थव्यवस्था कमजोर है। हम आज भी विकासशील ही हैं, गरीब ही हैं। हम सब चाहते हैं कि भारत अमीर देश बने। हम सब चाहते हैं कि सब भारतवासी अमीर परिवार बनें। हमें बहुत सारे प्रयास करने की जरूरत है।
हमें स्कूल, अस्पताल, बड़ी संख्या में इंफ्रास्ट्रचर तैयार करना होगा। हम कोशिशें भी करते हैं, लेकिन हम देखते हैं कि नतीजे नहीं आ रहे हैं। इसके लिए हम कई तरीके की कोशिशें कर रहे हैं, लेकिन अगर देवी-देवताओं का आशीर्वाद हो तो नतीजे आते हैं।
विघ्नहर्ता का आशीर्वाद होगा तो अर्थव्यवस्था सुधर जाएगी
केजरीवाल ने आगे कहा कि हम सब ने दिवाली पर प्रार्थना की। सब ने लक्ष्मी मां और गणेश जी की पूजा की होगी। बिजनेसमैन तो अपने दफ्तर में, अपने कमरों में श्री लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति रखते हैं। इसलिए मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि भारतीय करेंसी के ऊपर लक्ष्मी गणेश की तस्वीर छापें।

