अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के राजकीय दौरे के विरोध में हजारों लोगों ने लंदन की सड़कों पर प्रदर्शन किया। इस रैली को ‘स्टॉप ट्रम्प कोएलिशन’ नामक संगठन ने निकाला।
इसमें 50 से ज्यादा यूनियन और सामाजिक संगठनों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शनकारियों ने लंदन के पोर्टलैंड प्लेस से संसद भवन चौराहे तक रैली निकाली।
लंदन मेट्रोपॉलिटन पुलिस के मुताबिक करीब 5000 लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए। सुरक्षा के लिए 1600 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए थे।
लोगों ने विरोध के लिए हाथों में तख्तियां ले रखी थीं। इन पर ‘ट्रम्प नॉट वेलकम’, ‘नो टू रेसिज्म’ और ‘स्टॉप आर्मिंग इजराइल’ यानी इजराइल को हथियार देना बंद करो, लिखा था।
कई लोग ट्रम्प बेबी ब्लिम्प नाम के कॉस्ट्यूम के साथ भी पहुंचे। यह कॉस्ट्यूम 2019 में मशहूर हुआ था।
ट्रम्प आज ब्रिटिश पीएम स्टार्मर से चेकर्स (प्रधानमंत्री का ग्रामीण घर) में मुलाकात करेंगे। यहां निवेश, स्टील पर टैरिफ, यूक्रेन जंग और गाजा के हालात पर बात होगी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्रिटेन में ट्रम्प के दौरे के लिए सबसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जो किंग चार्ल्स के ताजपोशी से भी ज्यादा सख्त है। ड्रोन, स्नाइपर और घुड़सवार पुलिस जैसी टीमें तैनात की गई हैं।
इसकी एक बड़ी वजह हाल में हुई चार्ली कर्क की हत्या भी है। कर्क ट्रम्प के करीबी माने जाते थे, उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प और उनकी पत्नी मेलानिया मंगलवार रात ब्रिटेन दौरे पर पहुंचे। यहां विंडसर कैसल (शाही महल) में उन्हें बुधवार को 1300 सैनिकों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया, जो किसी भी राजकीय यात्रा के लिए अब तक का सबसे बड़ा गार्ड ऑफ ऑनर है।

