बिहार के मुख्यमंत्री कार्यालय (CMO) को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। वो भी ई-मेल के जरिए। धमकी भरा ई-मेल सीधे तौर पर CMO के आधिकारिक ई-मेल आईडी पर भेजा गया था। धमकी भरे ई-मेल में चौंकाने वाली बात यह है कि उसमें CMO को बम से उड़ाने की बात लिखने के साथ ही ‘अलकायदा ग्रुप’ लिखा हुआ था।
पुलिस की माने तो सीएमओ के सरकारी मेल आईडी पर मेल आया कि सीएमओ को बम से उड़ा दिया जाएगा। बिहार की स्पेशल पुलिस भी उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है। इसे हल्के में लेने की कोशिश न करें। मेल अलकायदा ग्रुप के नाम से भेजा गया था।
इसे पढ़ने के बाद से सरकारी महकमे में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मामले की जानकारी पटना पुलिस को दी गई। तब शुरुआती जांच के बाद सचिवालय थाना में 2 अगस्त को इस मामले में FIR दर्ज की गई। जिस ईमेल आईडी से धमकी भरा मैसेज आया है, उसी को पुलिस ने नामजद किया है।
थानेदार ने अपने बयान पर दर्ज की FIR
इंस्पेक्टर संजीव कुमार सचिवालय के थानेदार हैं। इन्होंने अपने बयान पर FIR दर्ज की है। साथ ही वो खुद ही इस केस के इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर (IO) भी हैं। उन्होंने इस मामले की पड़ताल शुरू भी कर दी है।
पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। ईमेल के जरिए ये धमकी मिली है। दोपहर करीब 1:10 मिनट पर पटना एयरपोर्ट के निदेशक को धमकी भरा मेल मिला जिसके बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है। साथ ही जांच अभियान चलाया जा रहा है। एयरपोर्ट के निदेशक ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बम की धमकी वाला ईमेल मिला है। टना सिटी एसपी (सेंट्रल) चंद्र प्रकाश ने बताया कि नॉन स्पेसिफिक धमकी मिली है। इसके लिए हम लोगों ने मीटिंग की है। FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

