चेन्नई में लड़की से लड़का बने एक शख्स (ट्रांसमैन) ने अपनी दोस्त को बर्थडे से एक दिन पहले मिलने बुलाया और जलाकर मार डाला। पुलिस के मुताबिक, दोनों बचपन के दोस्त थे। वे चेन्नई की एक IT कंपनी में साथ काम करते थे।
आरोपी (पंडी माहेश्वरी) ने लड़की (नंदिनी) से शादी करने के लिए अपना सेक्स चेंज करवाया और लड़का (वेत्रिमारन) बन गया था। लेकिन 25 साल की नंदिनी ने उससे शादी करने से इनकार कर दिया था। इसी बात से नाराज होकर वेत्रिमारन ने उसकी हत्या कर दी।
बर्थडे से एक दिन पहले दोस्त को मिलने बुलाया था
पुलिस के मुताबिक 24 दिसंबर को नंदिनी का बर्थडे था। 23 दिसंबर को वेत्रिमारन ने उसे फोन किया और बर्थडे सरप्राइज के बहाने मिलने के लिए बुलाया।
दोनों ने एक साथ शॉपिंग की, फिर तांबरम के पास स्थित एक अनाथालय भी गए। इसके बाद वेत्रिमारन ने नंदिनी को घर तक छोड़ने को कहा।रास्ते में सुनसान जगह पर वेत्रिमारन ने नंदिनी से फोटो क्लिक कराने को कहा।
इसी दौरान वेत्रिमारन ने दोस्त के हाथ-पैर बांध दिए और ब्लेड से उनकी गर्दन, हाथ पर ताबड़तोड़ वार किए और पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया।

