जंग के 27वें दिन इजराइल की डिफेंस फोर्सेस ने गाजा में हमास की सुरंगों को तोड़ना शुरू कर दिया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट के मुताबिक सुरंगों को फिलहाल गाजा के उन इलाकों में तोड़ा जा रहा है जो इजराइल के कब्जे में हैं। इन्हें तोड़ने के लिए इजराइली इंजीनियर्स विस्फोटक और रोबोट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं।
IDF की साउथर्न कमांड के हेड ने कहा- हो सकता है शुरूआत में हमास हम पर इन सुरंगों से हमले करें। हम सुरंगों की एंट्री बंद कर देंगे। हमास के कमांडरों को अंदर ही दम घोंट कर मारेंगे। ये टनल अब आतंकियों की कब्र बनेंगी।
वहीं, गाजा के सबसे बड़े जबालिया रिफ्यूजी कैंप पर इजराइली हमले को 24 घंटे हो चुके हैं। लोग फिर भी मलबे में दबे अपने रिश्तेदारों को खोज रहे हैं। इजराइल ने यहां पहला हमला मंगलवार देर रात किया था जबकि दूसरा हमला बुधवार देर शाम किया।
गाजा के जबालिया क्षेत्र में मौजूद शरणार्थी शिविर करीब 1.4 स्क्वायर किमी के इलाके में फैला है। हमले से पहले यहां करीब 1.16 लाख लोगों ने पनाह ले रखी थी।

