UGC ने शुरू किए स्किल्स आधारित 124 ऑनलाइन कोर्स, SWAYAM पोर्टल पर भी कर सकते हैं ज्‍वाइन

New Delhi/Atulya Loktantra News: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने स्किल्स आधारित 124 ओपेन ऑनलाइन कोर्स शुरू किए हैं. पूरी तरह फ्री ये कोर्स कॉलेज स्‍टूडेंट्स से लेकर गृहणी तक कोई भी कर सकता है. हम आपको यहां उन सभी कोर्सेज की ड‍िटेल और उनका लिंक दे रहे हैं. जिससे आप आसानी से कोर्सेज के बारे में जान सकते हैं.

इन पाठ्यक्रमों को टीचर्स व प्रोफेशनल्स, होम मेकर्स, सीनियर सिटिजन तक अपनी पसंद व योग्यता के अनुसार पूरा कर सकते हैं. यही नहीं यूनिवर्सिटी या कॉलेज में नामांकित स्टूडेंट्स को इनमें से कोई भी कोर्स करने पर क्रेडिट ट्रांसफर का लाभ भी मिलेगा.

कोर्सेज का विवरण:
स्‍वयम पोर्टल पर अंडरग्रेजुएट लेवल के कुल 78 ऑनलाइन कोर्सेस (UG level online courses) हैं. पीजी लेवल के 46 ओपन ऑनलाइन कोर्सेस (PG Level online courses) उपलब्‍ध हैं.

बता दें क‍ि यूजीसी के इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर यानी (CEC) ने SWAYAM portal पर इनकी शुरुआत की है. इन कोर्सेस की पूरी लिस्ट यहां दी जा रही है.

जनवरी से करें क्लास
इन सभी 124 ऑनलाइन कोर्सेस के लिए ऑनलाइन क्लास आने वाली जनवरी 2021 से शुरू होंगी. ये कक्षाएं देशभर की यूनिवर्सिटी के एक्सपर्ट प्रोफेसर्स लेंगे. आपको बता दें क‍ि स्वयम पोर्टल के लिंक पर जाकर ये कक्षाएं अटेंड की जा सकती हैं.

क्‍या होगा फायदा
जो भी अभ्‍यर्थी ये कोर्स करेंगे उन्‍हें कोई न कोई नई स्‍क‍िल सीखने के अलावा कोर्स पूरा होने पर ऑनलाइन एग्जाम्स होंगे. जिसमें सफल होने के बाद आपको यूजीसी द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।