आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जबलपुर में योगाभ्यासियों संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने कहा कि योग मन, शरीर और आत्मा की एकता को सक्षम और सुदृढ़ करता है। इस संदर्भ में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कथन को रेखांकित किया कि “योग zero budget वाला हेल्थ इंश्योरेंस है।”
उपराष्ट्रपति आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जबलपुर में आयोजित सामूहिक योगाभ्यास में सम्मिलित हुए। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि योग एक दिन का ही नहीं बल्कि हर दिन का है। उपराष्ट्रपति ने कहा कि योग किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानवता के लिए है। यह वसुधैव कुटुंबकम् की हमारी सांस्कृतिक सोच को परिलक्षित करता है।
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उन्होंने इस वर्ष की थीम “वसुधैव कुटुंबकम् के लिए योग” को, इस वर्ष भारत की मेजबानी में आयोजित किए जा रहे G 20 शिखर सम्मेलन की विषयवस्तु “एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य” के अनुकूल बताते हुए कहा कि यह अवसर विश्व बंधुत्व का संदेश देता है।
हमारे ऋषि-मुनि कह गए हैं, 'पहला सुख निरोगी काया'
योग इसे सार्थक करता है… योग स्वस्थ जीवन की कुंजी है।
इस महान परंपरा को प्रणाम करते हुये आप सभी के उज्ज्वल और स्वस्थ भविष्य की कमाना करता हूँ। #YogaDay2023 pic.twitter.com/SHfPAS4Xdx
— Vice President of India (@VPIndia) June 21, 2023

