दशक का पहला बजट, सत्र शुरू होने से पहले PM मोदी ने कही बड़ी बात

New Delhi/Atulya Loktantra : बजट सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि इस दशक का आज यह पहला सत्र प्रारंभ हो रहा है, भारत के उज्वल भविष्य के लिए यह दशक महत्वपूर्ण है और इसके लिए प्रारंभ से ही आजादी के दीवानों ने जो सपने देखे थे उन सपनों को उन संकल्पों को तेज गति से सिद्ध करने का यह स्वर्णिम अवसर देश के पास आया है, इस दशक का भरपूर उपयोग हो, इसके लिए इस सत्र में इस पूरे दशक को ध्यान में रखते हुए चर्चाएं हो, सभी प्रकार के विचारों की प्रस्तुती हो और उत्तम मंथन से उत्तम अमृत प्राप्त हो यह देश की अपेक्षाएं हैं।

उन्होंने कहा कि मुझे विश्वास है कि जिस आशा और अपेक्षा के साथ देश के कोटि-कोटि जनों ने हम सबको संसद में भेजा है, हम ससंद के इस पवित्र स्थान का भरपूर उपयोग करते हुए लोकतंत्र की मर्यादाओं का पालन करते हुए, जन आकाक्षांओं की पूर्ति के लिए अपने योगदान में पीछे नहीं रहेंगे यह मेरा पूरा विश्वास है, सभी सांसद इस सत्र को और उत्तम बनाएंगे यह मेरा पूरा विश्वास है। यह बजट का भी सत्र है।

प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि वैसे शायद भारत के इतिहास में पहली बार हुआ कि 2020 में एक नहीं बल्कि हमें वित्त मंत्री जी को अलग अलग पैकेज के रूप में एक प्रकार से 4-5 मिनी बजट देने पड़े, यानि 2020 एक प्रकार से लगातार मिनी बजट का सिलसिला चलता रहा और इसलिए यह बजट भी उन 4-5 बजट की श्रंखला में देखा जाएगा, मैं फिर एक बार आदरणीय राष्ट्रपति के मार्गदर्शन में 2-2 सदन के सभी सांसद मिलकर उनके संदेश को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं प्रयासरत हैं, बहुत बहुत धन्यवाद।

 

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video