New Delhi/Atulya Loktantra: थोड़े से लोग, आपराधिक विषय और राजनीती का तड़का वेब सीरीज तैयार। जी हां, आजकल वेब सीरीज के प्रोड्यूसर इन चीजों पर ज्यादा जोर दे रहे है। या फिर ऐसा कहें कि प्रोड्यूसर का अपराध पसंदीदा विषय बन गया है। शायद दर्शक भी इस प्रकार की वेब सीरीज देखना पसंद करते है। अब आतंकवादी दाऊद इब्राहिम के जीवन पर दो वेब सीरीज बन रही हैं। जिसमे एक फरहान अख्तर और दूसरी राम गोपाल वर्मा बना रहे है।
आपको बता दे फरहान अख्तर की वेब सीरीज किताब एस हुसैन जैदी की ‘डोंगरी टू दुबई’ पर आधारित होगी। राम गोपाल वर्मा की वेबसीरीज उनकी खुद की रिसर्च पर बेस्ड है। फरहान की वेब सीरीज की शूटिंग लॉकडाउन के पहले शुरू गई थी। यह वेब सीरीज जल्द रिलीज़ हो सकती है। एक ही विषय पर दोनों प्रोड्यूसर की वेब सीरीज होने पर रामगोपाल वर्मा का कहना है कि जिसकी वेब सीरीज अच्छी होगी वह ज्यादा चलेगी। इस पर फरहान का कहना कहना “मुझे पता नहीं वह क्या बना रहे हैं। ‘डोंगरी टू दुबई’ मैंने पढ़ी है। यह अच्छी किताब है। इसके चलते कई गुनाहों को समझने में आसानी हुई।
रामगोपाल वर्मा ने इससे पहले 2002 में कंपनी फिल्म बनाई थी। यह फिल्म दाऊद इब्राहिम और छोटा राजन के रिश्तों पर आधारित बताई जाती है। इस फिल्म में अजय देवगन, विवेक ओबराय और मोहन लाल प्रमुख भूमिकाओं में थे। आपको बता दे कि दाऊद पर और कई फिल्में बन चुकी हैं। इनमें 2013 में डी-डे भी शामिल हैं। जिसे निखिल आडवाणी ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म ऋषि कपूर ने दाऊद इब्राहिम का किरदार निभाया था।