Video viral- महिला को निर्वस्त्र कर 2 घंटे पीटा, पति पर भी अटैक

Bihar/Atulya Loktantra : बिहार के छपरा और हाजीपुर में इसी हफ्ते मॉब लिंचिंग से चार लोगों की जान चली गई थी. अब हाजीपुर से हिंसक भीड़ का एक और मामला सामने आया है. यहां एक महिला को पति के सामने निर्वस्त्र कर पीटा गया है. पति पर भी लात-घूसे, बेल्ट बरसाए गए.

हाजीपुर के एक मंदिर में चोरी का आरोप लगाकर महिला की पिटाई की गई. इस दौरान काफी संख्या में लोग जमा हो गए. भीड़ ने महिला के कपड़े भी उतार दिए और रेप की धमकी देने लगे. इस दौरान कई आरोपी कैमरे पर भी कैद हो गए.

हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के हरौली स्थित बूढ़ी मइया मंदिर में कथित रूप से किसी महिला की सोने की चेन चोरी हो गई. चोरी के आरोप में लोगों ने एक महिला को पकड़ा और उसकी पिटाई शरू कर दी.

लोगों ने महिला को जबरन फोन करके अपने पति को बुलाने को कहा. पति के आने के बाद भीड़ ने पति-पत्नी को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया. बताया जाता है कि करीब 2 घंटे तक भीड़ पिटाई करती रही, लेकिन कोई भी अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचा.

घटना के बाद काफी देर से पहुंची पुलिस ने आखिरकार महिला और उनके पति को अस्तपाल पहुंचाया. वहीं, भीड़ को महिला के पास से कथित रूप से चोरी की गई चेन नहीं मिली. पीड़ित पति-पत्नी वैशाली के ही रहने वाले हैं. पति ने बताया कि उनकी पत्नी पूजा देखने मंदिर गई हुई थी.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video