New Delhi/Atulya Loktantra : शाहजहांपुर में जिस छात्रा के अपहरण को लेकर स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई उसका पुलिस ने सुराग लगा लिया है। इस छात्रा के दिल्ली के एक होटल में रुके होने की पुष्टि पर पुलिस की एप टीम ने वहां जाकर छानबीन की पर वह वहां नहीं मिली।
डीजीपी मुख्यालय के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इस मामले में शाहजहांपुर के ही एक युवक की तलाश है। दिल्ली के होटल में इस छात्रा के मौजूद होने की पुष्टि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से भी हुई है। होटल में छात्रा के साथ मौजूद रहे शाहजहांपुर के एक युवक के आधार कार्ड की कापी मिली है।
मौजूदा समय में दोनों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ चल रहे हैं। पुलिस इनके बारे में सूचना जुटा रही है। अधिकारी ने इशौरों में यह भी कहा कि इन दोनों के बारे में पुलिस को कुछ जानकारी मिली है और जल्द ही उन्हें तलाश लिया जाएगा।
Please Leave a News Review