ग्रेटर नोएडा में एनकाउंटर, STF ने 3 बदमाशों को मारी गोली, दो गिरफ्तार

नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र :बदमाश ग्रेटर नोएडा के आईटीबीपी गोल चक्कर के नजदीक पेट्रोल पंपप के मालिक की हत्या करने और लूट के मकसद से आए थे लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिल गई और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लग गई.
मिर्ची गैंग का घायल बदमाश मिर्ची गैंग का घायल बदमाश
ग्रेटर नोएडा में सोमवार को एनकाउंटर हुआ. इसमें एसटीएफ ने तीन बदमाशों को गोली मारी है. बताया जा रहा है कि बदमाश ग्रेटर नोएडा के आईटीबीपी गोल चक्कर के नजदीक पेट्रोल पंप के मालिक की हत्या करने और लूट के मकसद से आए थे लेकिन इसकी सूचना पुलिस को मिल गई और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के साथ मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली लग गई. दो बदमाशों को गिरफ्तार किया जा चुका है. रविवार को पेट्रोल पंप के पास ज्यादा कैश इकट्ठा था और बदमाशों ने इस वारदात के लिए बाकायदा रेकी की थी. एसटीएफ को मुखबिर से इस वारदात की खबर पहले ही मिल चुकी थी. लिहाजा एसटीएफ ने भी बदमाशों को वारदात से रोकने के लिए जाल बिछा दिया.

जब बदमाश वैगन आर कार से पुलिस को आते दिखे तो पुलिस ने बदमाशों को रुकने का इशारा किया. बदमाशों ने एसटीएफ पर गोली चला दी. लिहाजा एसटीएफ ने भी जवाबी फायरिंग की. शूटआउट में 3 बदमाशों को गोली लगी है और 2 को गिरफ्तार किया गया है. उनके पास से भारी मात्रा में हथियार और वैगन आर कार बरामद हुई है. एसटीफ का एक आरक्षी सचिन घायल हुआ है. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है. ये बदमाश कुख्यात मिर्ची गैंग के सक्रिय सदस्य हैं जिसके लोगों ने हाल में नोएडा, बुलंदशहर और मेरठ में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया है. लूट और हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद इन बदमाशों को बरेली में भी कोई बड़ी वारदात करनी थी लेकिन इससे पहले ही ये बदमाश यूपी एसटीएफ के शिकंजे में फंस गए.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video