पाकिस्तानी तालिबान का फरमान, तेज आवाज में बजाया गाना तो जाएगी जान

New Delhi/Atulya Loktantra : पाकिस्तानी जनता इन दिनों भीषण आर्थिक संकट से गुजर रही है और इमरान सरकार के खिलाफ उनमें काफी गुस्सा भी देखने को मिल रहा है. लेकिन इसी बीच वहां के लोगों को पाकिस्तानी तालिबान ने ऐसा फरमान सुना दिया है जिससे वो बेहद डरे हुए हैं.

दरअसल पाकिस्तानी तालिबान ने वहां के लोगों को तेज आवाज में संगीत नहीं बजाने और अपने बच्चों को पोलियो की दवा से दूर रखने की चेतावनी दी है. ऐसा नहीं करने वालों को मौत के घाट उतार देने की धमकी दी गई है.

पाकिस्तान के डॉन अखबार के मुताबिक देश में प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान ने उत्तरी वजीरिस्तान के मीरामशाह मुख्यायल में एक पर्चे के जरिए ये चेतावनी दी है. उर्दू में लिखे गए संदेश में कहा गया है कि महिलाएं अकेली घर से बाहर नहीं निकल सकती और उनके साथ किसी पुरुष का होना जरूरी है.

इसके आगे उस पर्चे में लिखा गया है कि डीजे का इस्तेमाल कोई नहीं करेगा. न तो घर के भीतर और न ही खुले में और जो इस चेतावनी को नजरंदाज करेगा उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. पर्चे में लोगों को कंप्यूटर पर या फिर दुकान में भी तेज आवाज में संगीत नहीं बजाने का निर्देश दिया गया है और कहा गया है कि ऐसा नहीं करने वालों को उड़ा दिया जाएगा.

इतना ही नहीं पाकिस्तान में प्रतिबंधित इस संगठन ने लोगों को धमकी देते हुए कहा है कि हम लोगों को याद दिलाना चाहते हैं कि इस तरह के बयान तालिबान की तरफ से पहले भी जारी किए जा चुके हैं लेकिन उन्हें अनसुना कर दिया गया है. इस बार अगर निर्देशों का उल्लंघन किया गया तो उन्हें अंजाम भुगतना होगा.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video