प्रज्ञा ठाकुर ने दिया होता श्राप तो सर्जिकल स्ट्राइक की जरुरत नहीं थी : दिग्विजय सिंह

Bhopal/Atulya Loktantra: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और भोपाल सीट से उम्मीदवार दिग्विजय सिंह ने शनिवार को प्रतिद्वंद्वी और भाजपा प्रत्याशी प्रज्ञा सिंह ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्होंने पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख आतंकी मसूद अजहर को शाप (श्राप) दिया होता तो सर्जिकल स्ट्राइक की कोई जरूरत नहीं होती. अशोका गार्डन में एक रैली को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि प्रज्ञा ठाकुर कहती हैं कि उन्होंने एटीएस प्रमुख शहीद हेमंत करकरे को शाप दिया था, जिन्होंने देश के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया. अगर उन्होंने पाकिस्तान आधारित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का प्रमुख मसूद अजहर को शाप दिया होता तो सर्जिकल स्ट्राइक की कोई जरूरत ही नहीं पड़ती.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निशाने पर लेते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ‘प्रधानमंत्री ने कहा था कि पाताल में छिपे आतंकियों का भी शिकायर किया गया. मगर मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि देश में पुलवामा, पठानकोट और उरी हमले जब हुए, तब वह कहां थे? तब हम ऐसे हलमों से बचने के लिए क्यों नहीं सक्षम थे?’

दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि ‘हिंदू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी भाई हैं. वे लोग कहते हैं कि हिंदुओं को एकजुट होना चाहिए क्योंकि वे खतरे में हैं. मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि इस देश में 500 सालों तक मुसलमानों ने शासन किया, किसी धर्म को कोई हानि नहीं पहुंचाई गई. ऐसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है जो धर्म को बेचते हैं.’

उन्होंने आगे कहा कि ‘हमारे धर्म में हम कहते हैं हर-हर महादेव मगर हर-हर मोदी बोलकर बीजेपी हमारी धार्मिक भावना आहत कर रही है. हम सभी जानते हैं कि गूगल पर फेकू टाइप करने पर किसकी तस्वीर आती है.’ बता दें कि मध्य प्रदेश की भोपाल सीट पर इस बार कांटे की टक्कर है क्योंकि इस सीट पर दिग्विजय सिंह के खिलाफ बीजेपी ने मालेगांव ब्लास्ट की आरोपी और हिंदुत्व का चेहरा प्रज्ञा ठाकुर को उतारा है. (इनपुट एएनआई)

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video