राहुल गांधी ने बिना किसी शर्त के मांगी माफी, केस को बंद करने की मांग

नई दिल्ली/अतुल्यलोकतंत्र : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट से बिना किसी शर्त के माफी मांगी है। उन्हें देश की सर्वोच्च अदालत में हलफनामा (एफिडेविट) दाखिल किया है। उन्होंने कोर्ट से गुहार लगाई है कि अब अवमानना मामले को बंद कर देना चाहिए। इस मामले पर अब 10 मई को सुनवाई होगी।

राहुल ने पूर्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए बयान दिया था कि अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी मान लिया कि चौकीदार चोर है। राहुल ने माफीनामे में कहा है कि कोर्ट का अपमान करने की उनकी कोई मंशा नहीं थी। न ही उन्होंने जानबूझकर ऐसा किया और न ही वे अदालत की न्यायिक प्रक्रिया में किसी तरह की बाधा पहुंचाना चाहते थे। भूलवश उनसे ये गलती हो गई।

लिहाजा इसके लिए वे क्षमा चाहते हैं। उनके बिना शर्त माफीनामा को कोर्ट स्वीकार करते हुए उन्हें इस भूल के लिए क्षमा करे। साथ ही कोर्ट इस माफीनामे को स्वीकार कर केस को बंद करे। उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट ने दो दिन पहले कहा था कि राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर उसके फैसले पर पुनर्विचार के लिए दायर याचिकाओं और प्रधानमंत्री के खिलाफ ‘चौकीदार चोर है’ टिप्पणी गलत तरीके से सुप्रीम कोर्ट के हवाले से कहने के मामले में राहुल के खिलाफ अवमानना याचिका पर 10 मई को एकसाथ सुनवाई की जाएगी।

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video