प्रेमी जोड़े की इस तस्वीर को ट्वीट करते ही ट्रोल हो गया रेल मंत्रालय

New Delhi/Atulya Loktantra : मालगाड़ी के नीचे प्रेमी जोड़ा आराम से गुफ्तगू कर रहा था तो क‍िसी ने तस्वीर खींचकर सोशल मीड‍िया पर डाल दी. जब यह तस्वीर वायरल हुई तो रेलवे मंत्रालय ने ट्वीट करते हुए इसे खतरनाक और दंडात्मक अपराध बताया. इस तस्वीर की वजह से अब रेलवे मंत्रालय जमकर ट्रोल हो रहा है.

रेलवे ने तस्वीर द‍िखाते हुए ल‍िखा क‍ि यह एक खतरनाक और दंडात्मक अपराध है. कृपया खड़े हुए ड‍िब्बे और कोच के नीचे कभी न रहें. यह गाड़ी कभी भी ब‍िना वार्निंग के चल सकती है. रेलवे ट्रैक को केवल सही जगह से क्रॉस करें. अलर्ट रहें, सुरक्ष‍ित रहें.

इस ट्वीट के होते ही रेलवे मंत्रालय ट्रोल होने लगा. क‍िसी ने इसे मोदी सरकार से जोड़ा तो क‍िसी ने इसे प्यार में अड़ंगा डालना बताया.

एक ट्विटर यूजर जुस्सावाला ने इस पर कमेंट करते हुए ल‍िखा,” इसे कहते हैं इश्क में शहर हो जाना.” एक यूजर तो खुलकर प्रेमी जोड़े के पक्ष में आ गया. उसने मजे लेते हुए ल‍िखा क‍ि जब प्यार क‍िया तो डरना क्या.

एक यूजर ने रेल मंत्रालय को सलाह दे डाली क‍ि इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना से घर द‍िलवा द‍िया जाए. मेरा व‍िनम्र न‍िवेदन है. अगर ब‍िहार से है तो CSC के क‍िसी सेंटर से संपर्क करें.

प्रशांत भारती नाम के एक अन्य ट्व‍िटर यूजर ने ल‍िखा क‍ि अब तक सुना था क‍ि प्यार अंधा होता है, आज देख भी ल‍िया. एक अन्य ट्व‍िटर यूजर ने लि‍खा, ” प्यार का दुश्मन सारा जमाना, अब @railminindia भी दुश्मन.

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video