आम आदमी के साथ मैत्रिपूर्ण व्यवहार कर,असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएं : पुलिस अधीक्षक पलवल

Deepak Sharma

आम आदमी के साथ मैत्रिपूर्ण व्यवहार कर,असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जाएं : पुलिस अधीक्षक पलवल

पलवल {अतुल्य लोकतंत्र } मुकेश बघेल •जिला पुलिस द्वारा 19 जून को संपन्न हुए निकाय चुनावों की मतगणना को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए है । सुरक्षा प्रबंधों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक पलवल श्री मुकेश कुमार मल्होत्रा ने बताया कि 7 DSP सहित जिला पुलिस के करीब 700 जवान व अधिकारी निकाय चुनाव मतगणना के दौरान सुरक्षा का जिम्मा संभालेंगे। मतगणना केंद्र नगर परिषद पलवल डॉक्टर भीमराव अंबेडकर पलवल एवं नगर परिषद होडल के मतगणना केंद्र राजकीय महाविद्यालय होडल के EVMs स्ट्रांग रूमों की सशस्त्र गार्द द्वारा सुरक्षा की जा रही है। उन्होंने बताया कि नगर परिषद पलवल एवं होडल के कुल 52 वार्डो मे नगर परिषद पलवल के 124 एवं होडल के 46 कुल 170 पोलिंग बूथ बनाए गए। उन्होंने बताया दोनों जगह पर होने वाले निकाय चुनावों की मतगणना को लेकर एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ करने हेतु जिला के अंदर कुल 9 नाके स्थापित किए गए है । जिनमें पलवल नगर परिषद मतगणना केंद्र डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कॉलेज सेक्टर 12 पलवल के आसपास स्थापित किए गए नाका सरकारी अस्पताल मोड़, पंचवटी चौक, हथीन मोड़ गैस एजेंसी, पलवल हथिन रोड सेक्टर 12 मोड पलवल, नाका नूह मोड़ हथीन रोड एवं सोहना रोड नंबर हथीन गेट चौकी के पास शामिल है। नगर परिषद होडल के मतगणना केंद्र राजकीय महाविद्यालय होडल के पास स्थापित किए गई नाका पुन्हाना मोड ओल्ड जीटी रोड, महारानी किशोरी कॉलेज के सामने तथा गवर्नमेंट कॉलेज की पिछले वाले रास्ते पर राष्ट्रीय राजमार्ग के नजदीक शामिल तीन नाके हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया स्थापित किए गए नाकों पर से गुजरने वाले प्रत्येक वाहनों व व्यक्तियों को बारिकी से चैक किया जा रहा है तथा संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है । मतगणना केंद्रों के बाहर DFMD गेट स्थापित किए गए हैं साथ ही मतगणना के मुख्य द्वारों पर वीडियोग्राफी की भी व्यवस्था की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि उक्त सुरक्षा व्यवस्था एवं यातायात व्यवस्था के अलावा जिला के सभी 7 डीएसपी,सीआईए तथा क्राइम ब्रांच की टीमें भी लगातार पेट्रोलिंग पर रहेगी। इसके अलावा वाटर कैनन, वज्रा तथा टीयर गैस की बन्दोंवस्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित कर निकाय चुनाव की मतगणना को लेकर किए जाने वाले सुरक्षा प्रबंधों के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव मतगणना के मद्देनजर सभी पुलिस अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को पूरी तरह दुरूस्त रखें । उन्होंने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी,थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मचारी पूरी सतर्कता व चौकसी बरतें व संदिग्ध किस्म के लोगों पर कड़ी निगाह रखें।

पुलिस अधीक्षक पलवल श्री मुकेश कुमार मल्होत्रा ने बतलाया कि उपायुक्त महोदय पलवल द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु मतगणना स्थलों पर मजिस्ट्रेट की भी नियुक्ति की गई है। पुलिस कप्तान ने आमजन से शांति व कानून व्यस्था बनाये रखने मे पुलिस का सहयोग करने की अपील की।

Leave a Comment