# Army day || सेना दिवस के अवसर पर गड़ोता, खिरबी व बंसवा गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन

Deepak Sharma

Palwal [ATULYA LOKTANTRA] / Mukesh Baghel : ,“जीवन बचाओ मुहिम” के तहत आर्मी दिवस के उपलक्ष्य पर गड़ोता, खिरबी व बंसवा गांव में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 101 रक्त वीरों ने रक्तदान कर रक्त की आहूति दी। इस अवसर पर गडोता गांव से जय नारायण सरपंच उम्मीदवार, डॉ मोहन, खिर्बी गांव से डॉक्टर हरिचंद, बांसवा गांव से रिंकू पंडित, भगत सिंह, नवल फौजी, लेखराज, राजेंदर,हरचंद, नरवीर, कलर और समस्त युवा बांसवा एवं शेख साई ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इस अवसर पर आयोजकों ने भरपूर उत्साह दिखाई दिया। डॉक्टर हरिचंद व मोहन ने सरहद पर तैनात सैनिकों के बलिदान को याद किया व सभी को इस भयंकर सर्दी में तैनात सैनिकों की वीरता व अदम्य साहस की गाथा सुनाई। उन्होंने सैनिकों का धन्यवाद किया और उन्हें समय समय पर अदम्य साहस का परिचय दिया है। इस अवसर पर रिंकू पंडित ने लोगों को बढ़-चढ़कर रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया। जिन्होंने इस जरूरत की घड़ी में थैलेसीमिया ग्रस्त बच्चों के लिए रक्तदान किया। इस अवसर पर डॉ प्रशांत गुप्ता ने सबका धन्यवाद किया और उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति 18 साल की उम्र से ज्यादा हो, 45 किलो से वजन ज्यादा हो व हीमोग्लोबिन 12.5 ग्राम से ज्यादा हो वह हर 3 महीने बाद रक्तदान कर सकता है। सर्दियों में खून जमने लग जाता है और फिर हृदयाघात जैसे रोगो की आशंका बनी रहती है। ऐसे समय में ज्यादा से ज्यादा लोगों को रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्तदान करवाने से हृदयाघात, कैंसर व अन्य कई रोगों से निजात मिल सकती है।

Leave a Comment