• हत्या और डकैती में संलिप्त थे
Palwal/ ATULYA LOKTANTRA : mukesh baghel : वर्ष 2009 के थाना सदर पलवल में परचून माल सहित ट्रक डकैती मामले में फरार चल रहे ₹25000 की इनामी बदमाश को डिटेक्टिव स्टाफ पलवल ने एक देसी कट्टा एवं एक कारतूस सहित दबोचा ,थाना शेरगढ़ जिला मथुरा यूपी में वर्ष 2018 के हत्या मामले में फरार एवं ₹15000 के इनामी बदमाश को AVT स्टाफ हथीन ने देसी कट्टा सहित धरा ।
वर्ष 2009 के डकैती मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पलवल पुलिस द्वारा ₹50000 के इनामी बदमाश अलीम एवं ₹25000 के घोषित बदमाश रमेश सहित पांच को पहले ही गिरफ्तार कर भेजा जा चुका है जेल की सलाखों के पीछे।
कामयाबी का खुलासा प्रेस वार्ता के माध्यम से करते हुए विजय पाल सिंह डीएसपी यातायात पलवल ने बताया कि राजेश दुग्गल आईपीएस पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल नेतृत्व में पलवल पुलिस द्वारा वांछित एवं इनामी बदमाश धरपकड़ का अभियान चलाया हुआ है इसी कड़ी के अंतर्गत डिटेक्टिव स्टाफ पलवल प्रभारी उप निरीक्षक सुरेश कुमार की टीम में तैनात हेड कॉन्स्टेबल साउद गत दिनांक 28 जुलाई 2022 को अपनी टीम के साथ बराये गस्त पड़ताल क्राइम पुलिस लाइन पलवल के गेट के सामने मौजूद थे जहां उन्हें विश्वास में सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक युवक वारदात करने के लिए एक अवैध देसी कट्टा लिए हुए सवारी के इंतजार में टी पॉइंट शुगर मिल के सामने खड़ा हुआ है सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम ने दबिश देकर आरोपी को अवैध हथियार से धर दबोचने में सफलता प्राप्त की।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान नरेश पुत्र पूर्ण सिंह निवासी गुधराना थाना मूडंकटी जिला पलवल के रूप में हुई जिसकी तलाशी मे एक कारतूस से लोडेड एक देसी कट्टा बरामद हुआ।
आगे डीएसपी ट्रैफिक पलवल ने बताया कि आरोपी का जब अपराधिक रिकार्ड खंगाला गया तो आरोपी थाना सदर पलवल में वर्ष 2009 के डकैती मामले में माननीय पुलिस महानिदेशक हरियाणा के आदेश अनुसार ₹25000 का इनामी घोषित बदमाश होना पाया गया। आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर दिनांक 17 मार्च 2009 को थाना सदर क्षेत्र के अंतर्गत वारदात में प्रयुक्त गाड़ी बोलेरो में लाल बत्ती लगाकर परचून से लदे एक ट्रक को लूटा था तथा ट्रक के चालक एवं परिचालक को गांव कौंडल के जंगलों में हाथ पैर बांध कर फेंक दिया था। इस वारदात के संबंध में ट्रक चालक चंद्रिका प्रसाद निवासी जिला छपरा बिहार की शिकायत पर डकैती की धारा 395 आईपीसी के तहत थाना सदर पलवल में मामला 83/2009 पंजीबद्ध था। उक्त मामले में जिला पलवल पुलिस द्वारा पहले ही ₹50000 की इनामी घोषित बदमाश अलीम निवासी तरवाड़ा राजस्थान एवं ₹25000 के घोषित इनामी बदमाश रमेश उर्फ आजाद निवासी हताना थाना कोसीकला यूपी, शकील निवासी पल्ला नूह, अहमद उर्फ टुनडल निवासी रिटठ नूह एवं आजाद निवासी बावला नूह सहित 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेजा जा चुका है।
आरोपी नरेश पुत्र पूर्ण सिंह पर वर्ष 2009 मैं गांव गुदराना निवासी प्रकाश की 85 लाख रुपए लूट एवं हत्या की संगीन वारदात के संबंध में अभियोग संख्या 123/2009 पंजीबद्ध है। वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस गिरफ्त से फरार होने पर आईपीसी की धारा 223 224 के तहत थाना भोंडसी जिला गुरुग्राम में अभियोग संख्या 15/2009 पंजीबद्ध होना पाया गया।
दूसरे मामले में जानकारी देते हुए डीएसपी ट्रैफिक पलवल ने बताया कि AVT हथीन प्रभारी उप निरीक्षक सत्यवान की टीम मे तैनात हेड कांस्टेबल साबिर हुसैन के नेतृत्व में गठित टीम ने विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर आरोपी ईसरी उर्फ ईसराईल पुत्र मुंशी वासी बिसम्बरा थाना शेरगढ यु पी को अवैध हथीयार देसी कट्टा सहित सवारी के इंतजार में खड़े धीरनकी रोड नहर पुल से गिरफ्तार करने में विशेष सफलता प्राप्त की।
गहन पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वर्ष 2018 में उसने अपने गांव के ही खुर्शीद पुत्र इलियास का मर्डर किया था इस संबंध में आरोपी के खिलाफ थाना शेरगढ़ यूपी में हत्या की धारा 302 आईपीसी के तहत अभियोग संख्या 252 वर्ष 2018 अंकित है जिसमें आरोपी पुलिस गिरफ्त से फरार चलने पर आरोपी पर यूपी पुलिस द्वारा ₹15000 का इनाम घोषित किया हुआ है।
आगे डीएसपी ट्रैफिक पलवल ने बताया कि दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ बरामद अवैध हथियारों को कब्जे में लेकर शस्त्र अधिनियम के तहत अलग-अलग थाना में मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है आरोपियों को रिमांड पर लेने की तैयारी है आरोपियों से अन्य वारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है।

