पलवल। डॉ सुधा यादव भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड में अहम जिम्मेवारी मिलने पर भाजपा जिला सेवा प्रकोष्ठ पलवल की टीम ने जिला संयोजक आशा भारद्वाज के साथ जाकर श्री अर्जुन शर्मा प्रभारी सेवा प्रकोष्ठ पलवल के नेतृत्व में बधाइयां दी। आशा भारद्वाज ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच के कारण ऐसा हो पाया है सभी कनिष्ठ, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर भाजपा पूरे देश में अपितु पूरे विश्व में परचम लहरा रही है भाजपा के शीर्ष नेताओं का धन्यवाद करते हुए कहा कि मोदी सरकार महिलाओं को भी अहम जिम्मेवारी देने का कार्य भाजपा कर रही है।
इस अवसर पर भाजपा के जिला सह संयोजक संजय राणा और सह संयोजक वेद प्रकाश शर्मा इत्यादि अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
डॉ सुधा यादव को भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड में अहम जिम्मेवारी मिलने पर आशा भारद्वाज ने दी बधाई
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

