पलवल, 30 दिसंबर। जिला के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में 26 जनवरी के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह-2024 को भव्य व देशभक्ति से परिपूर्ण तरीके से मनाया जाएगा। इस समारोह को भव्य रूप देने के लिए जिला के विभिन्न विद्यालयों की टीमें सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां देंगी।
जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के शानदार आयोजन को लेकर शनिवार को पलवल के राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप में चयन कमेटी के समक्ष सांस्कृतिक कार्यक्रमों की टीमों की चयन प्रक्रिया का आयोजन किया गया,
जिसमें जिला के विभिन्न 09 विद्यालयों की टीमों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी, जिनमें राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल शहर, राजकीय कन्या वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल कैंप, विवेकानंद वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल, धर्म पब्लिक स्कूल पलवल, लोटस विद्यालय पलवल, एस.एन.डी. वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय पलवल, जीवन ज्योति स्कूल, डीएवी सिनियर सैकेंडरी स्कूल तथा बाल विद्या निकेतन स्कूल खाम्बी की टीम शामिल हैं।
टीमों की यह चयन प्रक्रिया खंड शिक्षा अधिकारी डा. मामराज रावत की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर उनके साथ सहायक जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी जसबीर तेवतिया, सहायक जिला शिक्षा अधिकारी राजबीर व संगीतज्ञ मोनिका मौजूद रहीं।

