इजरायल संग मिलकर जल प्रबंधन योजना तैयार करेगी पंजाब सरकार

Deepak Sharma

चंडीगढ़/अतुल्यलोकतंत्र : पंजाब में गिरते भूजल की समस्या से निपटने के लिए जल संसाधनों के संरक्षण और प्रबंधन का व्यापक मास्टर प्लान तैयार करने के लिए प्रदेश के जल संसाधन मंत्री सुखबिंदर सिंह सरकारिया ने इजरायल से आए तीन-सदस्यीय विशेषज्ञ दल से मुलाकात की।

इससे पहले विशेषज्ञों की टीम के साथ जल संसाधन विभाग ने वर्तमान स्थिति और जल से संबंधित समस्याओं का सामना करने में आ रही चुनौतियों का आकलन करने के लिए राज्य के विभिन्न भागों का दौरा किया।

इंटरनेशनल स्पेशल प्रोजेक्ट्स कोऑर्डिनेटर ऑफ मेकोरॉट डीगो बर्जर, परियोजना निदेशक नीव पिंटोव, मेकोरोट फॉर नॉर्थ डिस्ट्रिक के जल अभियंता तोमेर मालोल ने जल संसाधन मंत्री के साथ राज्य में बिगड़ते जल संसाधनों की गंभीर समस्या से निपटने और इसके साधनों पर चर्चा की।

Leave a Comment