
Palwal / स्वाथ्य विभाग की प्रवक्ता डॉ सुषमा चौधरी ने बताया कि आज दिनांक 03/04/2025 को मद्यरात्री 12:30 AM बजे माननीय सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान ने जिला नागरिक हस्पताल, पलवल में छापा मारा | सबसे पहले उन्होंने एम्बुलेंस कण्ट्रोल रूम मे का दौरा किया | वहां पर सभी एम्बुलेंस स्टाफ उपस्थित मिला, लेकिन वह यूनिफॉर्म में नही मिला | उसके बाद उन्होंने लेबर रूम, जनरल वार्ड, SNCU, NRC, Blood Bank, X-Ray Room, DIPHL LAB का औचक निरिक्षण किया, सभी स्टाफ और डॉक्टर अपनी ड्यूटी पर उपस्थित मिले | माननीय सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान ने अधिकारीयो व स्टाफ को हिदायत दी कि लोगो तक और अच्छी स्वास्थ्य सुविधाए उपलब्द कारवाई जाए |
सिविल सर्जन ने सभी Electrician’s को IEC boards की लाइट को प्रॉपर तरीके से फंक्शनल करने कि सख्त हिदायत दी | सिविल सर्जन लेबर रूम में उपस्थित मरीजो से भी रूबरू हुए और उनसे जायजा लिया व उन्हें अस्वासन दिया कि इलाज के दौरान कोई भी परेशानी आए तो उनको जल्द से जल्द ठीक किया जाएगा | लेबर रूम के निरिक्षण के दौरान 8 PNC के मरीज, 10 न्यू बोर्न बेबी SNCU में मिले और 11 NRC बच्चे मिले | लेबर रूम और इमरजेंसी में इस्तेमाल होने वाली सभी दवाईयां मौजूद मिली और बायोमेट्रिक मशीन भी फंक्शनल मिली | माननीय सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान ने पूरे हस्पताल का निरिक्षण के दौरान रेडियोग्रफर एवं लैबटेक्नीसियन को अपना काम बखूबी करने कि हिदायत दी |
सुपरवाईजर एवं सफाई कर्मचारी को निर्देश दिए कि सभी अपने काम बखूबी से करें और सिक्यूरिटी गार्ड अपनी ड्यूटी इमानदारी से करें | माननीय सिविल सर्जन डॉ जय भगवान जाटान ने कहा कि हम पलवल के लोगो के लिए अच्छी स्वास्थ्य सेवाए देने में प्रयासरत रहेंगे व vk”oklu दिया की कोई परेशानी हो तो उनका जल्द से जल्द निवारण किया जाएगा | उन्होंने सभी Doctor’s और स्टाफ को निर्देश दिये कि कोई भी परेशानी है तो तुरंत हमारे सज्ञान में लाया जाए ताकि हम जनहित में स्वास्थ्य सेवायों को और बेहतर बना सके | अंत में सिविल सर्जन ने सभी स्टाफ की मीटिंग बुलाकर उन्हें सख्त निर्देश देते हुए कहा की डिलीवरी के दौरान मरीज से कोई भी पैसे लेते हुए पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी उसे किसी भी कीमत पर नही बख्शा जायेगा |

