Facebook page बनाकर go मोबाइल फोन बेचने की ऐड डाल लोगों के साथ फ्राड करने वाले आरोपी को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने धरा*

Deepak Sharma

Facebook page बनाकर go मोबाइल फोन बेचने की ऐड डाल लोगों के साथ फ्राड करने वाले आरोपी को साइबर क्राइम थाना पुलिस ने धरा*

Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र ब्यूरो ): पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी पलवल डॉक्टर अंशु सिंगला द्वारा जिला पुलिस को अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के निर्देश जारी किए गए हैं इसी कड़ी में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने फेसबुक पर पेज बनाकर जीओ मोबाइल फोन बेचने की ऐड डाल लोगों के साथ फ्राड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

साइबर क्राइम थाना पलवल प्रभारी निरीक्षक जसवीर सिंह के अनुसार मामले में खालिद पुत्र रुजदार निवासी म0न0 151, मुग़ल मौहल्ला, चांद कालोनी, मलाई, त० हथीन, जिला पलवल साइबर अपराध से बचाव हेतु हेल्पलाइन नंबर 1930 पर उसके साथ फेसबुक पर जीओ मोबाइल फोन बेचने की ऐड डाल उसके साथ रुपए की धोखाधड़ी होने बारे अपनी शिकायत दर्ज कराई थी जिस संबंध में दर्ज मामले में कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल विनोद कुमार के नेतृत्व में गठित जांच इकाई ने वारदात मे प्रयुक्त मोबाइल नंबर की डिटेल्स प्राप्त की तथा उसके आधार पर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी की पहचान जाहुल पुत्र सद्दीक निवासी खिल्लूका थाना हथीन, जिला पलवल के रूप में हुई है।

वारदात का तरीका

गहन जांच में आरोपी जाहुल ने बताया कि उसके अन्य एक साथी ने फेसबुक पर पेज बनाया और नए जीओ फ़ोन को बेचने की ऐड डाली। जहां पर उसका साथी ग्राहक के लिए एक व्हाट्स एप्प लिंक भी छोड़ देता था। जिस पर क्लिक करने के बाद सीधी उसके व्हाट्सप्प एप्प नंबर पर कनेक्ट हो जाता था वा वह अपने आप को जीओ कंपनी का कर्मचारी बताकर जीओ फोन की कीमत 1500 रुपए बताता वा ग्राहकों से 500 रु व 200 रुपए एडवांस चार्ज के नाम पर ग्राहकों के साथ धोखाधडी करके फोनपे के माध्यम से अपने बैंक खाता मे धोखाधडी कर डलवाता था।

प्रभारी थाना ने आगे बताया कि मामले में गिरफ्तार आरोपी जाहुल उपरोक्त को आज पेश अदालत किया जाएगा। वारदात में शामिल फरार दूसरा आरोपी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Leave a Comment