नई दिल्ली: कोरोना के संक्रमण के मामले थमते ही अब दिल्ली भी अनलॉक की तरफ बढ़ चली है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी में चरणबद्ध तरीके से ‘अनलॉक’ प्रक्रिया के तहत 14 जून से 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरां फिर से खुलेंगे। साथ ही हर निकाय क्षेत्र में एक साप्ताहिक बाजार को खोलने की भी अनुमति दी जाएगी। सीएम केजरीवाल ने कहा कि स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक और कोचिंग संस्थान जैसी कुछ सेवाएं एवं गतिविधियां अभी भी बंद रहेंगी। इसके अलावा राजनीतिक, सामाजिक एवं धार्मिक सभाओं पर भी प्रतिबंध रहेगा।
अनलॉक की तरफ दिल्ली, 50 प्रतिशत क्षमता के साथ रेस्तरां खोलने की भी अनुमति
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

