IPS लोकेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल निर्देशन में जिला पलवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Deepak Sharma

IPS लोकेंद्र सिंह, पुलिस अधीक्षक पलवल के कुशल निर्देशन में जिला पलवल पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Palwal ( अतुल्य लोकतंत्र) मुकेश बघेल/ पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक महोदय पलवल लोकेंद्र सिंह आईपीएस द्वारा जिला पुलिस को अति वांछित एवं इनामी बदमाशों की धर पकड़ने एवं अपराध पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं। निर्देशों की पालना के तहत अपराध जांच शाखा पलवल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास की टीम ने ₹5000 के इनामी बदमाश को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है।

मामले के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए अपराध जांच शाखा पलवल प्रभारी निरीक्षक मोहम्मद इलियास ने बताया कि स्टाफ मे तैनात हेड कांस्टेबल अशोक कुमार अपनी टीम के साथ गत दिनांक 29 अप्रैल 2023 को बराय गस्त पडताल अलावलपुर चौक पलवल मौजूद था इसी दौरान उन्हें विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति अवैध हथियार सहित बस स्टैंड चौक पलवल पर मौजूद है। विश्वसनीय सूचना होने पर त्वरित मौका पर दबिश दी गई जो वहां पर मौजूद एक नौजवान ने पुलिस पार्टी को देखकर भागने की कोशिश की लेकिन टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए उसे काबू किया।

आरोपी की पहचान इरसाद @ काला पुत्र फजरुद्दीन @ फजरू निवासी गुराकसर थाना हथीन जिला पलवल के रूप में हुई।

आरोपी की गहन चेकिंग के दौरान आरोपी से एक अवैध हथियार देसी कट्टा बरामद हुआ जिसके बारे में आरोपी कोई अपना लाइसेंस पेश न कर सका। जिस पर अवैध हथियार को कब्जा पुलिस में लेकर आरोपी के खिलाफ थाना शहर पलवल में शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। आरोपी का जब अपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया तो आरोपी थाना हरमाड़ा जयपुर राजस्थान मे वर्ष 2011 मे आईपीसी की संगीन धाराओं 379 413 420 467 120 बी के तहत के दर्ज अभियोग संख्या 97 मे फरार चलते हुए राजस्थान पुलिस द्वारा ₹5000 का इनामी बदमाश घोषित होना पाया गया। आरोपी की गिरफ्तारी के संबंध में सूचना राजस्थान पुलिस को अलग से दी गई है। आरोपी से अवैध हथियार के स्त्रोत्र बारे गहनता से पूछताछ जारी है। आरोपी को आज पेश अदालत किया जाएगा |

Leave a Comment