योग करें और निरोग रहे सभी इस तरह का संकल्प लें : कमलेश शास्त्री

Deepak Sharma

Children of Bal Bhavan Nuh showed their talent in the morning of International Yoga Day

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की प्रातः बेला में बाल भवन नूंह के बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा

नूंह। आज 21-6- 2022 को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय योग दिवस यासीन मेव डिग्री कॉलेज में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किया गया जिसमें बाल भवन नूंह के बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और जनमानस को संदेश दिया कि योग करने से शरीर निरोग रहता है इसी कड़ी में कमलेश शास्त्री जिला बाल कल्याण अधिकारी ने बताया कि ग्रीष्मकालीन शिविर व हॉबी कक्षाएं बाल भवन नूंह के परिसर में गत 01 जून 2022 से चल रही है और इसमें विभिन्न प्रकार की कक्षाओं में बच्चे निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं जिसमें से योग एवं अन्य कक्षाओं को हमने जिला उपायुक्त श्री अजय कुमार के आदेश अनुसार प्रातः योग और सायं कालीन योग कक्षाओं में लगभग 70 बच्चे हिस्सा ले रहे हैं और आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उन बच्चों ने जिला स्तरीय योग दिवस के कार्यक्रम में भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बाल भवन के कार्यक्रम अधिकारी सुखजिंदर सहायक कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र, दीपक योग टीचर ,आशा ,ज्योति , एकता, दीपक इत्यादि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Comment