हिंदुस्तान स्काउट एंड गाइड ने कुसलीपुर गांव की उन गरीब परिवारों की महिलाओ को सम्मानित किया जिन्होने बड़े साहस के साथ लोकडाउन के दौरान जनता की सेवा की और जागरूकता अभियान में सहयोग दिया | इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तोर पर नूह जिला के बालकल्याण अधिकारी कमलेश शास्त्री रहे |उन्होने अपने सम्बोधन में मातृशक्ति को आत्मनिर्भर बनने तथा अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा | हिंदुस्तान स्काउट्स एंड गाइड्स के जिला सचिव रिशाल सिंह ने सभी महिलाओ को महिला दिवस पर शुभकामनायें दी तथा फूल मालो से स्वागत किया | इस अवसर पर डॉ रूपकुमार, राहुल देव, रवि बंजारा, सुमित्रा, लक्ष्मी, संतो, रूपवाती, सकुंतला आदि उपस्तिथ रहे |
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ग्रामीण आँचल की महिलाओ को किया सम्मानित
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

