फरीदाबाद : अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज सारन थाना की एएसआई जगवती ने क्षेत्र की समाजसेविकाओं का बुक्के भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर थाना सारन प्रभारी रतनलाल, थाना सारन के अतिरिक्त प्रभारी वेदप्रकाश सहित पूरा स्टाफ मौजूद था।
उपस्थित महिला शक्ति को सम्बोधित करते हुए एएसआई जगवती ने कहा कि आज का दिन पूरे विश्व में महिलाओं को समर्पित है। जिसको लेकर सारन थाने की सारी टीम ने क्षेत्र की प्रमुख समाजसेविकाओं शैली बब्बर, पूनम भाटिया, कुसुम शर्मा, तरसेम शर्मा, पूजा चौधरी, ज्योति कपूर, शुगन शर्मा, रेनू शर्मा, साधना, मनीषा को सम्मानित किया।
थाना प्रभारी रतनलाल तथा अतिरिक्त प्रभारी वेद प्रकाश का कहना है कि मातृ शक्ति को नमन करते हुए कहा कि किसी भी पुरुष और किसी भी परिवारए किसी भी संगठन की सफलता के पीछे केवल और केवल महिलाओं का विशेष योगदान होता है। महिला की सुरक्षा के लिए एएसआई जगवती का सराहनीय कार्य है। महिला संबंधी अपराधों पर वह स्वयं निगाहें बनाकर रखते है, ताकि पीडि़ता को जल्द से जल्द न्याय मिल सकें।
अन्र्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर एएसआई जगवती ने क्षेत्र की समाजसेविकाओं को किया सम्मानित
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

