फरीदाबाद, 08 जनवरी। डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला फरीदाबाद में 75वां गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जिन विभागों के अधिकारियों जो भी दायित्व मिला है उसे पूरी निष्ठा के साथ निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें।
डीसी विक्रम सिंह आज सोमवार को लघु सचिवालय के बैठक कक्ष में 75वें जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह की फुल ड्रेस फाइनल रिहर्सल आगामी 24 जनवरी को आयोजित की जाएगी।
सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार हर वर्ष की तरह इस बार भी गणतंत्र दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया जाने के लिए सभी अधिकारी अन्य विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ तालमेल करके उस कार्य को पूरा करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने इस दौरान सभी विभागों के अधिकारियों की ज़िम्मेदारियाँ भी तय की।

