पलवल के कारना गांव के युवाओं द्वारा करीब 100 पौधे गांव के खेल के मैदान में लगाए गए

Palwal (ATULYA LOKTANTRA) Mukesh Baghel/पलवल के गांव कारना में पौधारोपण अभियान के तहत अपना ब्लड बैंक के संचालक डॉ प्रशांत गुप्ता और कारना गांव के युवाओं द्वारा करीब 100 पौधे गांव के खेल के मैदान में लगाए गए इस मौके पर स्वयंसेवी संगठन पलवल के पदाधिकारी डॉक्टर जितेंद्र सिंगला ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हमें मानव जीवन की रक्षा और सुरक्षा के लिए पौधारोपण करना बेहद आवश्यक है क्योंकि पौधे ही हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं वही अपना ब्लड बैंक के प्रबंधक डॉ प्रशांत गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि हमारा लक्ष्य इस बार करीब 1000 पौधे लगाने का है जिसमें हम नियमित तौर पर काम कर रहे हैं केवल पौधा लगाना लक्ष्य नहीं है पौधों की देखरेख एवं उनकी सुरक्षा करना भी हमारा दायित्व है इसी कड़ी में आज पलवल के कार ना गांव में पौधारोपण अभियान शुरू किया गया है ।

यहां करीब 100 से अधिक पौधे लगाए गए हैं यहां युवाओं के खेल के मैदान और दौड़ने के मैदान में पौधारोपण किया गया युवाओं ने जिम्मेदारी ली है कि इन पौधों की रक्षा और सुरक्षा हम बखूबी तरीके से करेंगे उन्होंने बताया कि पलवल को हरा भरा बनाने के लिए हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि हम अपनी उपलब्धता के आधार पर पौधारोपण अवश्य करें क्योंकि पौधे जहां हमारे जीवन को बचाने का कार्य करते हैं साथ ही साथ पौधों से छाया व फल एवं रोजमर्रा की जरूरत का सामान भी हमें पौधों से ही प्राप्त होता है इसलिए हमारा क्षेत्र जितना हरा भरा रहेगा उतना ही हमारी दैनिक दिनचर्या और हमारा जीवन भी शुद्ध रहेगा उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा की पौधारोपण अभियान को सफल बनाने के लिए हमें संकल्प लेना चाहिए।

इस मौके पर मास्टर हरिकिशन सरपंच ,जग्गी हवलदार, देवराज ,परवीन तंवर, विशाल, चरण , प्रवीण बैसला ,शेर सिंह ,रामकिशन , हरसू ,आदि लोग मौजूद रहे

Deepak Sharma
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी । आज के वक्त की आवाज सोशल मीडिया के महत्व को समझते हुए ही ऑनलाईन न्यूज़ वेब चैनल/पोर्टल को उन्होंने आरंभ किया। दीपक कुमार शर्मा की शैक्षणिक योग्यता B. A,(राजनीति शास्त्र),MBA (मार्किटिंग), एवं वे मानव अधिकार (Human Rights) से भी स्नातकोत्तर हैं। दीपक शर्मा लेखन के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय हैं। लेखन के साथ साथ वे समाजसेवा व राजनीति में भी सक्रिय रहे। मौजूदा समय में वे सिर्फ पत्रकारिता व समाजसेवी के तौर पर कार्य कर रहे हैं। अतुल्यलोकतंत्र मीडिया का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय सरोकारों से परिपूर्ण पत्रकारिता है व उस दिशा में यह मीडिया हाउस कार्य कर रहा है। वैसे भविष्य को लेकर अतुल्यलोकतंत्र की कई योजनाएं हैं।

Atulya Loktantra Video