FARIDABAD : आज दिनांक 21 जुलाई 2022 को मुख्यमंत्री उड़नदस्ता, फरीदाबाद को सूचना प्राप्त हुई थी कि सेक्टर 37 बाईपास रोड पर ठेका शराब अंग्रेजी के साथ में एक अवैध अहाता चल रहा है, जिससे राज्य सरकार को मिलने वाले राजस्व का नुकसान हो रहा है। प्राप्त सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़नदस्ता की टीम द्वारा श्री रामफल जागलान आबकारी निरीक्षक फरीदाबाद व स्थानीय पुलिस थाना सराय ख्वाजा के साथ उपरोक्त अहाता को चेक किया गया।
आबकारी निरीक्षक की चेकिंग पर अहाता में तीन चार व्यक्ति बैठे शराब का सेवन करते दिखाई दिए जो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों को देखकर अहाता के पिछले गेट से निकलने में कामयाब हो गए। अहाता पर मौजूद मैनेजर/केशियर राजू रमन पाठक नामक व्यक्ति ने बताया कि यहां पर डब्ल्यू नामक व्यक्ति निवासी सेक्टर 9, फरीदाबाद द्वारा जलसा के नाम से अहाता चलाया जा रहा है, जिसके पास इस अहाते की कोई वैध लाइसेंस या अनुमति नहीं है। इस प्रकार इस अवैध अहाते के संबंध में श्री राम फल जागलान आबकारी निरीक्षक फरीदाबाद की शिकायत पर स्थानीय पुलिस थाना सराय ख्वाजा में आपराधिक अभियोग अंकित कराया जा रहा है।
जिला फरीदाबाद में अवैध अहाते पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट
इस न्यूज़ पोर्टल अतुल्यलोकतंत्र न्यूज़ .कॉम का आरम्भ 2015 में हुआ था। इसके मुख्य संपादक पत्रकार दीपक शर्मा हैं ,उन्होंने अपने समाचार पत्र अतुल्यलोकतंत्र को भी 2016 फ़रवरी में आरम्भ किया था। भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से इस नाम को मान्यता जनवरी 2016 में ही मिल गई थी ।
Leave a Comment
Leave a Comment

