Faridabad: श्री नंगली बेला आश्रम, हरिद्वार में 23 मार्च 2022 से 28 मार्च 2022 तक चले छह दिवसीय राज्य स्तरीय – यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर में अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ की 6 छात्राओं के साथ काउंसलर श्रीमती पूजा ने भाग लिया। शिविर में छात्राओं को समाज में चल रहे संवेदनशील विषयों जैसे एच.आई.वी एड्स, नैतिक मूल्य, प्राथमिक चिकित्सा, नशा मुक्ति रक्तदान व सीपीआर जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी प्रदान की गई।
शिविर में प्रतिदिन रात्रि में एक प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता था। उन प्रतियोगिताओं में अग्रवाल महाविद्यालय बल्लभगढ़ की छात्राओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। कोमल, तन्नू, शशी, एकता, पूजा सैनी और सिमरन की पूरी टीम (बी.ए तृतीय वर्ष) ने एकल गान में, समूह गान, व्यंगय रचना, एकल नृत्य और समूह नृत्य में महाविद्यालय की टीम ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।
लकी स्टार प्रतियोगिता में महाविद्यालय की काउंसलर श्रीमती पूजा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत जी सदैव महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऐसे शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित करते रहते हैं, ताकि छात्र-छात्राओं का चहुंमुखी विकास हो सके और वे समाज सेवा के लिए अग्रसर रहें। प्राचार्य जी महाविद्यालय में भी समय-समय पर जिला स्तरीय यूथ रेड क्रॉस प्रशिक्षण शिविर व प्राथमिक चिकित्सा व गृह परिचर्या जैसे शिविरों का आयोजन कराते रहते हैं, ताकि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं समाज सेवा के लिए प्रेरित होते रहे, क्योंकि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. कृष्णकांत जी का हृदय भी समाज सेवा के भाव से ओतप्रोत रहता है। प्राचार्य जी ने विजेला छात्राओं को बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्राओं को आशीर्वाद प्रदान किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के यूथ रेड क्रॉस कोऑर्डिनेटर डॉ. जयपाल सिंह काउंसलर और श्री सुभाष कैलोरिया पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता गण उपस्थित रहे।

